उत्तर प्रदेश-6 बजे 6 खबरें: स्कूल विलय पर बड़ा अपडेट, मालेगांव ब्लास्ट केस पर धर्मगुरुओं का रिएक्शन, सीएम चित्रकूट में
उत्तर प्रदेश सरकार ने स्पष्ट किया है कि 50 से अधिक बच्चों वाले स्कूल मर्ज नहीं होंगे। मालेगांव बम धमाका मामले में एनआईए कोर्ट ने सभी आरोपियों को बरी कर दिया जिसका धर्मगुरुओं ने स्वागत किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तुलसी जयंती समारोह में चित्रकूट पहुंचे। मैनपुरी सांसद डिंपल यादव पर टिप्पणी से सपा मुश्किल में है। बरेली में लूट के दौरान महिला की हत्या कर दी गई।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बार फिर स्पष्ट कर दिया है कि जिन स्कूलों में 50 से अधिक बच्चे हैं उनका दूसरे स्कूलों में मर्जर नहीं होगा। एनआईए कोर्ट मुम्बई ने मालेगांव बम धमाका मामले में सभी आरोपियों को बरी कर दिया है। कोर्ट के इस फैसले का यूपी के धर्मगुरुओं ने स्वागत किया है। गोस्वामी तुलसीदास के जयंती समारोह में शामिल होने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को चित्रकूट पहुंचे।
पढ़ें 6 बजे तक की 6 बड़ी खबरें...
बेसिक शिक्षा मंत्री ने किया स्पष्ट, 50 से अधिक बच्चों वाले विद्यालयों का नहीं किया जाएगा विलय
संदीप सिंह ने कहा कि प्रदेश में अब ऐसे स्कूलों का भी विलय नहीं होगा जहां 50 से ज्यादा बच्चे हैं। इसके साथ ही एक किमी से ज्यादा दूरी वाले स्कूलों को भी मर्ज नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बेसिक शिक्षा परिषद के 50 से कम नामांकन वाले दस हजार से अधिक विद्यालयों का विलय हो चुका है। (यहां पढ़ें पूरी खबर)
Malegaon Blast Case Decision : 'भगवा को आतंकवाद कहने वालों के मुंह पर लगा ताला', मालेगांव बम धमाके के फैसले पर धर्मगुरुओं की प्रतिक्रिया
Malegaon Blast Case Decision एनआईए की स्पेशल कोर्ट ने मुम्बई से करीब 200 किलोमीटर दूर मालेगांव कस्बे में 29 सितंबर 2008 को मस्जिद के पास खड़ी बाइक में बंधा विस्फोटक के फटने से छह लोगों की मौत और सौ से अधिक के घायल होने के प्रकरण में आरोपितों पर करीब 17 वर्ष बाद फैसला दिया। (यहां पढ़ें पूरी खबर)
तुलसी जयंती समारोह में शामिल होने चित्रकूट पहुंचे मुख्यमंत्री योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोस्वामी तुलसीदास जयंती समारोह में भाग लेने राजापुर पहुंचे। उन्होंने तुलसी कुटीर और मानस मंदिर में पूजा की रामचरितमानस के दर्शन किए और संतों से बातचीत की। उन्होंने बुंदेलखंड और चित्रकूट में हुए परिवर्तनों पर प्रकाश डाला और कोल भील जनजाति के विकास के लिए सरकार की योजनाओं की सफलता का उल्लेख किया। (यहां पढ़ें पूरी खबर)
डिंपल के अपमान पर दोहरी उलझन में फंसी अखिलेश यादव की पार्टी, भाजपा के हमलों से बढ़ रही है चुनौती
मैनपुरी सांसद डिंपल यादव पर मुस्लिम मौलाना की टिप्पणी से समाजवादी पार्टी मुश्किल में है। मुस्लिम वोट बैंक को नाराज न करने और महिला सम्मान के मुद्दे को बचाने की चुनौती है। भाजपा अखिलेश यादव की चुप्पी पर सवाल उठा रही है और सपा को घेर रही है। सपा अब इस मुश्किल से निकलने का रास्ता तलाश रही है। (यहां पढ़ें पूरी खबर)
बरेली में दंपती से लूट, विरोध करने पर महिला की कर दी हत्या
बरेली में बुधवार रात वजीरगंज जा रहे एक दंपती को बदमाशों ने रोककर जेवर और नकदी लूट ली। महिला के विरोध करने पर बदमाशों ने धारदार हथियारों से हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई। बदायूं के वजीरगंज निवासी ओम शरण मौर्य ने बताया कि कंथरी गांव के पास बदमाशों ने उन्हें लूटा और पत्नी पर हमला कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। (यहां पढ़ें पूरी खबर)
ट्रंप के टैरिफ से कानपुर के एक्सपोर्टर परेशान
कानपुर से 25% निर्यात अमेरिका को होता है जिस पर ट्रंप के टैरिफ का असर पड़ेगा। भारत पर 25% टैरिफ लगने से निर्यातकों को नए बाजार तलाशने होंगे। चर्म उत्पादों का निर्यात सबसे ज्यादा प्रभावित होगा जिससे श्रमिक आधारित उद्योगों पर असर पड़ेगा। सरकार को निर्यातकों को सब्सिडी देनी चाहिए ताकि वे टैरिफ के प्रभाव को कम कर सकें। (यहां पढ़ें पूरी खबर)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।