Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Crime News: बरेली में सनसनीखेज वारदात! दंपती से लूट, विरोध करने पर महिला की कर दी हत्या

    Updated: Thu, 31 Jul 2025 11:02 AM (IST)

    बरेली में बुधवार रात वजीरगंज जा रहे एक दंपती को बदमाशों ने रोककर जेवर और नकदी लूट ली। महिला के विरोध करने पर बदमाशों ने धारदार हथियारों से हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई। बदायूं के वजीरगंज निवासी ओम शरण मौर्य ने बताया कि कंथरी गांव के पास बदमाशों ने उन्हें लूटा और पत्नी पर हमला कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    UP Crime News: बरेली में सनसनीखेज वारदात

    जागरण संवाददाता, बरेली। बुधवार रात बाइक से वजीरगंज जा रहे एक दंपती को रास्ते में रोककर बदमाशों ने उनसे जेवर व नकदी लूट ली। महिला के विरोध करने पर बदमाशों ने उस पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। बदमाश लूट करने के बाद भाग गए। घायल महिला को अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बदायूं के थाना वजीरगंज के गांव व्योली निवासी ओम शरण मौर्य ने पुलिस को बताया कि वे अपनी पत्नी अमरवती के साथ पूर्णागिरी देवी के दर्शन के लिए गए थे। वापसी में देर होने पर वे अपनी ससुराल मोतीपुरा से अपने साले भगवानदास की बाइक लेकर गांव जा रहे थे। 

    रास्ते में वजीरगंज मार्ग पर गांव कंथरी के समीप  करीब 12.15 बजे चार बदमाशों ने उनकी बाइक रोक ली व उनसे छीना झपटी करने लगे। उन्होंने उनकी पत्नी का मंगलसूत्र, कान के कुंडल व उसके व उसकी पत्नी के पास से आठ दस हजार रुपए छीन लिए। 

    पत्नी ने बदमाशों का विरोध किया तो बदमाशों ने उस पर ताबड़तोड़ हमला करके उन्हें घायल कर दिया और भाग गए। उन्होंने अपने मित्र अनिल यादव को सूचना दी तो उन्होंने 112 पर घटना की जानकारी दी। 

    उसके बाद पत्नी को लेकर सीएचसी जा रहे थे, लेकिन रस्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस का कहना है कि साक्ष्यों के आधार पर आगे पड़ताल कर रहे हैं।