उत्तर प्रदेश- 6 बजे 6 बड़ी खबरें: कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, मेरठ में क्यों सस्पेंड किए गए SO-दारोगा
शाम छह बजे छह खबरों में बात करेंगे उत्तर प्रदेश के मौसम की। मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं मेरठ में एसपी ने एसओ और दारोगा को सस्पेंड कर दिया। सिद्धार्थनगर में जन्माष्टमी के मौके पर मामूली बहस ने एक भयावह रूप ले लिया। दबंगों ने तीन युवकों को पकड़कर जमकर पीटा।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में 21 अगस्त से मौसम फिर करवट लेगा। मौसम विभाग के मुताबिक, 21 से 24 अगस्त तक प्रदेशभर में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 21 अगस्त को लखनऊ समेत मध्य और पूर्वी यूपी में तेज बारिश के पूर्वानुमान हैं। 22 अगस्त से इसमें और वृद्धि होगी, जबकि 23 व 24 अगस्त को पूरब से पश्चिम तक बादल जमकर बरसेंगे।
बड़ी खबरों में लखनऊ से एक और खबर है, जहां ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत वार्डों के परिसीमन का काम 10 अगस्त को पूरा कर लेने के बाद भी 55 जिलों ने अभी तक अपनी रिपोर्ट निदेशालय को नहीं भेजी है। उधर, सिद्धार्थनगर में निर्वस्त्र कर तीन युवकों को बिजली के खंभे से बांधकर पीटा गया, उन्हें जबरन मूत्र पिलाया गया। घटना का वीडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया है।
मौसम फिर लेगा करवट
अगस्त माह की शुरुआत झमाझम बारिश से हुई। एक से 14 अगस्त तक प्रदेश में सामान्य से अधिक बरसात रिकार्ड की गई, लेकिन पिछले चार दिनों से हो रही तेज धूप की वजह से दिन और रात के तापमान में करीब पांच-छह डिग्री सेल्सियस तक वृद्धि हुई है। 21 अगस्त से मौसम फिर करवट लेगा। मौसम विभाग के मुताबिक, 21 से 24 अगस्त तक प्रदेशभर में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है। यहां पढ़ें मौसम की पूरी खबर...
मेरठ में SO और दारोगा सस्पेंड, SSP ने की कार्रवाई
मेरठ में जानलेवा हमले के मामले में सात आरोपितों को क्लीनचिट देने के एवज में 50 हजार रुपये लेने वाले दारोगा और एसओ को निलंबित कर दिया गया है। दोनों की विभागीय जांच के आदेश भी दिए हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर...
(2).jpg)
यूपी के 55 जिलों ने नहीं भेजी पंचायत वार्डों के परिसीमन की रिपोर्ट
ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत वार्डों के परिसीमन का काम 10 अगस्त को पूरा कर लेने के बाद भी 55 जिलों ने अभी तक अपनी रिपोर्ट निदेशालय को नहीं भेजी है। जिसकी वजह से राज्य स्तर पर प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों (वार्डों) की संख्या कितनी घटी अथवा बढ़ी इसका ब्यौरा तैयार किए जाने का कार्य रुका है। निदेशालय ने जिलों को निर्देश दिए हैं कि तीन दिन के अंदर वे परिसीमन की रिपोर्ट हर हाल में भेज दें। यहां पढ़ें पूरी खबर...

तीन युवकों को बिजली के खंभे से बांध पीटा
सिद्धार्थनगर में जन्माष्टमी के मौके पर मामूली बहस ने एक भयावह रूप ले लिया। दबंगों ने तीन युवकों को पकड़कर न केवल कपड़े उतरवाए, बल्कि उन्हें बिजली के खंभे से बांधकर घंटों तक बेल्ट और लाठी-डंडों से पीटा। आरोप है कि इस दौरान उन्हें जबरन मूत्र भी पिलाया गया। पीड़ितों में एक 15 वर्षीय किशोर भी शामिल है। इस घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने के बाद हड़कंप मच गया है। यहां पढ़ें पूरी खबर...

दिल्ली-कानपुर हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, दो की मौत
दिल्ली-कानपुर हाईवे पर पहावटी मोड़ के पास दिल्ली से कन्नौज जा रही कन्नौज डिपो की बस आगे पाइप लेकर जा रहे ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई। हादसे में रोडवेज बस चालक के अलावा ट्रैक्टर-ट्रॉली सवार युवक की हुई मृत्यु हो गई। यहां पढ़ें पूरी खबर...
.jpg)
वाहिद हत्याकांड के 12 दोषियों को आजीवन कारावास
बुलंदशहर में जिला सत्र एवं न्यायाधीश की अदालत ने वाहिद हत्याकांड के 12 दोषियों को आजीवन कारावास एवं 50-50 हजार रुपये अर्थदंड की सजा से दंडित किया है। जिला शासकीय अधिवक्ता राहुल उपाध्याय ने बताया कि रंजिश के चलते हमलावरों ने 24 अगस्त 2012 को वाहिद की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी। यहां पढ़ें पूरी खबर...

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।