Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर प्रदेश- 6 बजे 6 बड़ी खबरें: CM योगी की नौजवानों को सलाह, शुभांशु शुक्ला को मानद उपाधि; सीतापुर में भीषण हादसा

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 05:57 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश की शाम छह बजे तक की छह बड़ी खबरों में आज बात करेंगे मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ के बस्‍ती दौरे की जहां उन्‍होंने विद्याभारती के सरस्वती विद्या मंदिर के नवीन प्रकल्प का बसहवा में शिलान्यास क‍िया। देश व प्रदेश के छात्र युवा और नौजवानों को इंटरनेट मीडिया से सावधान रहने की सलाह दी।

    Hero Image
    उत्तर प्रदेश- 6 बजे 6 बड़ी खबरें।

    ड‍िज‍िटल डेस्‍क, नई द‍िल्ली। उत्तर प्रदेश की शाम छह बजे तक की छह बड़ी खबरों में आज बात करेंगे मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ के बस्‍ती दौरे की, जहां उन्‍होंने विद्याभारती के सरस्वती विद्या मंदिर के नवीन प्रकल्प का बसहवा में शिलान्यास क‍िया। देश व प्रदेश के छात्र, युवा और नौजवानों को इंटरनेट मीडिया से सावधान रहने की सलाह दी। एकेटीयू के दीक्षा समारोह में शुभांशु शुक्ला को मानद उपाधि दी गई। वहीं, दो ज‍िलों संभल और सीतापुर में हुए भीषण हादसे में छह लोगों की जान चली गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोशल मीडिया से चल रहा धर्म और जातियों को बांटने का कुचक्र: योगी

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बस्ती में कहा कि देश व प्रदेश के छात्र, युवा और नौजवान इंटरनेट मीडिया से दूर रहें। इससे समाज मे जाति और धर्म को बांटने का कुचक्र तेजी से फैलाया जा रहा है। इसे सावधान रहने की जरूरत है। विद्याभारती के सरस्वती विद्या मंदिर के नवीन प्रकल्प का बसहवा में शिलान्यास करते हुए कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर के बड़े प्रकल्प को एक नए रूप में प्रस्तुत करने का प्रयास हुआ है। इसके लिए सभी आचार्यों को ह्रदय से बधाई। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    शुभांशु शुक्ला को मिली मानद उपाधि

    डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) के 23वें दीक्षा समारोह में मंगलवार को मेधावियों को 88 पदक दिए गए। इनमें 37 स्वर्ण पदक, 26 रजत पदक और 25 कांस्य पदक शामिल हैं। मुख्य अतिथि अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला को डॉक्टर ऑफ साइंस (डीएससी) की मानद उपाधि के साथ विभिन्न पाठ्यक्रमों के 53 हजार 943 विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की गई। इनके अलावा 86 विद्यार्थियों को पीएचडी अवार्ड भी की गई। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    संभल में दो नाबालिगों समेत तीन की मौत

    संभल के गुन्नौर कोतवाली के समीप मेरठ–बदायूं हाईवे पर खड़े ट्रक में आधी रात एक तेज रफ्तार बाइक टकरा गई। हादसे में बाइक पर सवार दो नाबालिग समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने तीनों को गुन्नौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंचे स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    सीतापुर में भीषण हादसा, तीन युवकों की मौत

    सीतापुर के बहुगुणा चौराहा अंडरपास की ढलान पर मंगलवार की दोपहर ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को पीछे से टक्कर मार दी। ट्रैक्टर पर बैठे तीन युवक मार्ग पर गिर गए, जिन्हें ट्रक ने कुचल दिया। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    कमल चौहान हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

    मुरादाबाद के दस सराय पुलिस चौकी के पास हिस्ट्रीशीटर कमल चौहान की हत्या करने के बाद भागे हत्यारोपित पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली मारकर दबोच लिए। मुठभेड़ की यह घटना कटघर क्षेत्र के गांव गोंठ के जंगल में दोपहर करीब एक बजे हुई। पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। एसपी सिटी ने अस्पताल पहुंचकर दोनों आरोपित से पूछताछ की है। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    40 जिलों में तेज हवा संग बिजली गिरने का अलर्ट

    जुलाई और अगस्त में मानसूनी बारिश से कई शहरों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई, लेकिन सितंबर की शुरुआत तेज धूप और उमस से हुई है। पिछले दो-तीन दिनों से राज्य के कई हिस्सों में मौसम का उतार-चढ़ाव जारी है। यहां पढ़ें पूरी खबर...