Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर प्रदेश- 6 बजे 6 खबरें: छांगुर बाबा के अवैध सम्राज्य पर CM योगी की दो टूक, Apple के COO का यूपी कनेक्शन

    Updated: Wed, 09 Jul 2025 05:59 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश- 6 बजे 6 खबरे.... आज की मुख्य खबरों (Uttar Pradesh 6 Baje 6 Khabrein) में छांगुर बाबा के मुद्दे पर उत्तर प्रदेश के बढ़ते सियासी तापमान से लेकर योगी सरकार के नाम दर्ज होने वाले नए संभावित रिकॉर्ड तक पर। इसके अलावा बात करेंगे विश्व प्रसिद्ध एप्पल कंपनी के नए COO सबीह खान के यूपी कनेक्शन पर भी।

    Hero Image
    Uttar Pradesh 6 Baje 6 Khabrein: उत्तर प्रदेश- 6 बजे 6 खबरें

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। शाम 6 बजे उत्तर प्रदेश की 6 बड़ी खबरों की सीरीज में आज बात करेंगे कैसे छांगुर बाबा के मुद्दे ने सूबे का सियासी तापमान बढ़ा दिया है, मास्टरमाइंड जलालुद्दीन ने किस तरह जमीनों का जाल महाराष्ट्र तक फैला लिया था। इसके अलावा बात होगी, एप्पल के नए COO की... जिनका कनेक्शन प्रदेश के एक जिले से भी है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बलरामपुर में एक जल्‍लाद को...', छांगुर बाबा पर बुलडोजर एक्‍शन के बाद सीएम योगी का बड़ा बयान

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आजमगढ़ में एक पेड़ मां के नाम अभियान में कहा कि सरकार महिलाओं की गरिमा की रक्षा करेगी और राष्ट्र-विरोधी तत्वों को नष्ट करेगी। जनप्रतिनिधियों ने भी पौधरोपण का आह्वान किया। फूलपुर ब्लाक के चमावा ग्राम पंचायत में ग्रामीणों और मजदूरों ने अंत्येष्टि स्थल पर पौधरोपण किया जिसमें सागौन शीशम अमरूद और अन्य पौधे लगाए गए। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें... 

    मास्टरमाइंड जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा ने महाराष्ट्र तक फैलाया था जमीनों का जाल, नीतू के नाम खरीदी थी तालाब की जमीन

    बलरामपुर में मतांतरण के आरोपी जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा और उसकी सहयोगी नीतू नवीन रोहरा के नाम पर उतरौला से महाराष्ट्र तक जमीनें हैं। उतरौला में सरकारी जमीन पर बनी कोठी गिराई जा रही है जिससे अन्य जमीनों की जांच शुरू हो गई है। छांगुर बाबा ने तहसील कर्मियों की मिलीभगत से तालाब की जमीन नीतू के नाम खरीदी थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

    आज बनेगा पौधारोपण का नया रिकार्ड, रोपे जाएंगे 37 करोड़ पौधे

    प्रदेश सरकार बुधवार को पौधे रोपने का नया रिकार्ड बनाने जा रही है। एक दिन में 37 करोड़ से अधिक पौधे लगाए जाएंगे। पौधारोपण कार्यक्रम सुबह छह बजे से शुरू हुआ। दोपहर 12 बजे तक 17.57 करोड़ और तीन बजे तक 27 करोड़ पौधे लगाए जा चुके थे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

    Kanpur DM CMO Vivad: एक कुर्सी पर दो अफसर… कोर्ट स्टे मिलने के बाद CMO कार्यालय में जमे हरिदत्त नेमी, पहुंची पुलिस

    कानपुर के पूर्व सीएमओ डॉ. हरिदत्त नेमी के निलंबन पर इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने रोक लगा दी है। जिसके बाद डॉ. नेमी ने रामादेवी स्थित श्याम कार्यालय में पहुंचकर अपनी कुर्सी पर कब्जा कर लिया है। वर्तमान सीएमओ डॉ. उदयनाथ भी कार्यालय में मौजूद हैं। डीएम और सीएमओ के बीच विवाद की खबरों के बाद 19 जून को डॉ. नेमी को निलंबित कर दिया गया था। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

    ‘कांवड़ यात्रा पर थूकने वालों को कुचल देना चाहिए, यति नरसिंहानंद ने कहा- हिंदुओं के खिलाफ हैं भाकियू व राजनीतिक दल

    यति नरसिंहानंद गिरी ने कहा कि हिंदू समुदाय खतरे में है और उनकी रक्षा के लिए भगवान ही एकमात्र सहारा हो सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कांवड़ पर थूकने वालों को सख्त सजा मिलनी चाहिए और ढाबों पर नाम छिपाकर संचालन करने वालों पर कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने 7 से 15 सितंबर तक मां बगलामुखी महायज्ञ और 13-14 सितंबर को गीता महाकुंभ का आयोजन करने की घोषणा की। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

    Apple News COO: एप्‍पल ने सबीह खान को सौंपी ये बड़ी जिम्मेदारी, यूपी के इस शहर से है खास कनेक्‍शन

    मुरादाबाद में जन्मे सबीह खान एप्पल के नए मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) नियुक्त हुए हैं। 1966 में मुरादाबाद के सिविल लाइंस में जन्मे सबीह ने 1995 में एप्पल ज्वाइन किया था। वे कंपनी की ग्लोबल सप्लाई चेन और मैन्युफैक्चरिंग के मास्टरमाइंड माने जाते हैं। सबीह खान की सफलता मुरादाबाद और रामपुर के युवाओं के लिए प्रेरणा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...