Apple New COO: एप्पल ने सबीह खान को सौंपी ये बड़ी जिम्मेदारी, यूपी के इस शहर से है खास कनेक्शन
Sabih Khan मुरादाबाद में जन्मे सबीह खान एप्पल के नए मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) नियुक्त हुए हैं। 1966 में मुरादाबाद के सिविल लाइंस में जन्मे सबीह ने 1995 में एप्पल ज्वाइन किया था। वे कंपनी की ग्लोबल सप्लाई चेन और मैन्युफैक्चरिंग के मास्टरमाइंड माने जाते हैं। सबीह खान की सफलता मुरादाबाद और रामपुर के युवाओं के लिए प्रेरणा है।

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। दुनिया में पीतलनगरी के नाम से पहचान बनाने वाले मुरादाबाद शहर की गलियों में खेलने वाला एक बालक अमेरिका की टेक्नोलॉजी दुनिया का सितारा बन चुका है। दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी एप्पल ने मुरादाबाद में जन्मे और पले-बढ़े सबीह खान को अपना नया मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) नियुक्त किया है।
सबीह खान का जन्म 1966 में मुरादाबाद के सिविल लाइंस क्षेत्र में हुआ। उनके पिता सईदयू खान मूलरूप से रामपुर जिले के निवासी थे। उन्होंने 1963 में मुरादाबाद के प्रतिष्ठित ब्रास कारोबारी यार मोहम्मद खान की पोती साजदा खान से निकाह किया था। इसके बाद पूरा परिवार मुरादाबाद में ही बस गया। सबीह खान की यह सफलता मुरादाबाद और रामपुर के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है। यह साबित करता है कि छोटे शहरों से निकले सपने भी, अगर हौसलों से भरे हों तो दुनिया की सबसे ऊंची कुर्सी तक पहुंच सकते हैं।
1995 में एप्पल से जुड़े, अब सीओओ
सबीह खान ने 1995 में एप्पल कंपनी में नियुक्ति मिली थी। तब से लेकर अब तक वे कंपनी की ग्लोबल सप्लाई चेन, मैन्युफैक्चरिंग, और सस्टेनेबिलिटी प्रोग्राम्स के मास्टरमाइंड माने जाते रहे हैं। टिम कुक ने उन्हें सप्लाई चेन का मास्टरमाइंड बताया है। अब वे जेफ विलियम्स की जगह लेंगे जो इस साल सेवानिवृत्त हो रहे हैं। इसके बाद उन्हें सीओओ की जिम्मेदारी मिल गई है। आठ जुलाई को उन्होंने कार्भभार ग्रहण कर लिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।