Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    UP Weather Update: लखनऊ-गोरखपुर में हवाओं ने बदला मौसम, IMD ने जारी किया 40 जिलों में बारिश की चेतावनी

    Updated: Wed, 30 Apr 2025 08:47 AM (IST)

    UP Weather में तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है। राजधानी लखनऊ और गोरखपुर समेत करीब 40 जिलों में मौसम बदलने से लोगों को भीषण गर्मी से बड़ी राहत मिली है। बादलों की आवाजाही और कहीं-कहीं बूंदाबांदी से अधिकतम तापमान में करीब छह डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने 1 से 3 मई तक हल्की बारिश और झोंकेदार हवा चलने का अनुमान जताया है।

    Hero Image
    UP Weather Update: यूपी में तेजी से बदल रहा मौसम। जागरण

     जागरण संवाददाता, लखनऊ। UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मौसम तेजी से बदल रहा है। यहां राजधानी समेत करीब 40 से अधिक जिलों में मौसम बदलने से लोगों को भीषण गर्मी से बड़ी राहत मिली है। बादलों की आवाजाही और कहीं-कहीं बूंदाबांदी से अधिकतम तापमान में करीब छह डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौसम विभाग के मुताबिक, लखनऊ और आसपास के जिलों में एक से तीन मई तक हल्की बारिश व झोंकेदार हवा चलने के आसार हैं।

    मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, लखनऊ, बाराबंकी, हरदोई, गोरखपुर, लखीमपुर खीरी, कानपुर देहात, कानपुर सिटी, वाराणसी, बलिया, बहराइच और इटावा समेत कई जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे लुढ़क गया है।

    इसे भी पढ़ें- यूपी में आठवीं तक के स्कूलों में बाहरी गतिविधियों व खेलकूद पर रोक, हीट वेव को लेकर जारी किए गए निर्देश

    गर्मी में आइसक्रीम खाती बच्ची। जागरण


    इन जिलों में चेतावनी

    इसके अलावा सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत कबीर नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ और बलिया समेत पूर्वांचल के अधिकतर जिलों में बादल गरजने व बिजली चमकने के साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवा चलेंगी। इसी तरह देवरिया, गोरखपुर, संत रविदास नगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर और उसके आसपास के इलाकों में भी बादल गरजने व बिजली चमकने के साथ तेज हवा की चेतावनी जारी की गई है। चार मई से प्रदेश का मौसम फिर बदलेगा और तपिश और लू लोगों से लोगों की परेशानी बढ़ेगी।

    इसे भी पढ़ें- यूपी रोडवेज की बसों में बढ़ा किराया, 10 प्रतिशत महंगा होगा सफर; पढ़ें परिवहन निगम का नया आदेश