यूपी में आठवीं तक के स्कूलों में बाहरी गतिविधियों व खेलकूद पर रोक, हीट वेव को लेकर जारी किए गए निर्देश
उत्तर प्रदेश के स्कूलों में हीट वेव को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। 9 बजे के बाद कोई खेलकूद या बाहरी गतिविधि नहीं होगी। प्रार्थना सभा भी अब खुले मैदान में नहीं बल्कि छायादार जगहों या कक्षा-कक्षों में कराई जाएगी। बच्चों को धूप से बचाव और गर्मी से सुरक्षा के तरीके भी बताए जाएंगे। स्कूलों में 20 मई से गर्मी की छुट्टी होगी।
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। प्रदेश के सभी परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में हीट वेव को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। इन स्कूलों में सुबह नौ बजे के बाद कोई खेलकूद या बाहरी गतिविधि नहीं होगी।
प्रार्थना सभा भी अब खुले मैदान में नहीं, बल्कि छायादार जगहों या कक्षा-कक्षों में कराई जाएगी। बच्चों को धूप से बचाव और गर्मी से सुरक्षा के तरीके भी बताए जाएंगे।
स्कूलों में 20 मई से होगी गर्मी की छुट्टी
परिषदीय स्कूलों में 20 मई से गर्मी की छुट्टी होगी, उससे पहले बच्चों को सुरक्षित रखने के निर्देश दिए गए हैं। स्कूल शिक्षा महानिदेशक कंचन वर्मा ने सोमवार को सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। इसमें स्कूलों में साफ पानी की व्यवस्था अनिवार्य की गई है। बच्चों को अपनी पानी की बोतल साथ लाने और बार-बार पानी पीने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
मिड-डे मील के तहत सिर्फ ताजा और गुणवत्तापूर्ण भोजन देने का निर्देश भी दिया गया है। हीट वेव से निपटने के लिए प्राथमिक उपचार किट हर स्कूल में अनिवार्य रहेगी। इसमें ओआरएस घोल, बुखार, उल्टी, दस्त आदि के इलाज के लिए जरूरी दवाइयां मौजूद होंगी। साथ ही सभी कक्षा-कक्षों के पंखे दुरुस्त हालत में चल रहे हों, इसका भी विशेष ध्यान रखने के आदेश दिए गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयार की गई लीफलेट्स और वीडियो क्लिप भी स्कूलों में बांटी जाएंगी ताकि बच्चों और शिक्षकों को लू से बचाव के उपायों की जानकारी दी जा सके।
इसे भी पढ़ें: 'कोर्ट की गरिमा को ठेस पहुंचाने का किसी को नहीं होना चाहिए भ्रम', इलाहाबाद HC ने फतेहपुर डीएम को लगाई फटकार
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।