Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी रोडवेज की बसों में बढ़ा किराया, 10 प्रतिशत महंगा होगा सफर; पढ़ें परिवहन निगम का नया आदेश

    Updated: Tue, 29 Apr 2025 10:31 PM (IST)

    UP Roadways गर्मी की शुरुआत के साथ ही यूपी रोडवेज की बसों में सफर करना महंगा हो गया है। परिवहन निगम ने वातानुकूलित बसों के किराए में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। यह बढ़ोतरी 1 मई से लागू होगी। यानी अब एसी बसों में सफर करने पर पहले आपको 100 रुपये देने होते थे तो अब आपको 10 रुपये ज्यादा देने होंगे।

    Hero Image
    यूपी रोडवेज की बसों में बढ़ा किराया, 10 प्रतिशत महंगा होगा सफर

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। गर्मी के मौसम में वातानुकूलित बसों का किराया भी यात्रियों का पसीना छुड़ाएगा। जाड़े के मौसम में परिवहन निगम की वातानुकूलित बसों में घटे किराये का लाभ यात्रियों को 30 अप्रैल तक मिलना है।

    पहली मई से यात्रियों को एसी में आवागमन करने पर 10 प्रतिशत अधिक किराया देना होगा। इसे ऐसे समझ सकते हैं कि जिन गंतव्य के लिए एसी बसों में अभी किराया 100 रुपये है, उसी दूरी के लिए पहली मई से 110 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परिवहन निगम ने जाड़े के मौसम में एसी बसों में यात्रियों का आवागमन बढ़ाने के लिए किराये में 10 प्रतिशत की कमी की थी। पहले उसे कुंभ तक के लिए बढ़ाया गया।

    30 अप्रैल को खत्म हो रही मियाद

    रोडवेज की किराया कम होने की सुविधा 21 मार्च को खत्म हो गई, तब उसे 22 मार्च से बढ़ाकर 30 अप्रैल तक किया गया था, ताकि ईद व नवरात्र पर लोग 10 प्रतिशत कम किराए में एसी बसों में यात्रा कर सकें। यह मियाद भी बुधवार को पूरी हो रही है।

    वातानुकूलित बसों में जनरथ, पिंक, शताब्दी हाई एंड बसों (वोल्वो) के साथ ही वातानुकूलित शयनयान में छूट मिली थी। अभी तक जनरथ एसी बसों में 1.45 प्रति किलोमीटर, 2 एंड 2 बस सेवा का किराया 1.60 रुपये प्रति किलोमीटर, हाई एंड बसों (वोल्वो) में 2.30 रुपये और वातानुकूलित शयनयान का किराया 2.10 रुपये था। इन सभी दरों में पहली मई से 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी।

    इसे भी पढ़ें: रेव पार्टी मामले में यूट्यूबर एल्विश यादव ने चार्जशीट व समन आदेश को दी चुनौती, इलाहाबाद HC में दाखिल की याचिका

    comedy show banner
    comedy show banner