UP Weather: यूपी में कोल्ड डे का अलर्ट, आगरा, मेरठ-मुरादाबाद सहित कई जिलों में छाया घना कोहरा, पढ़ें IMD का लेटेस्ट अपडेट
UP Weather News मौसम का मिजाज पिछले 24 घंटे में पलट गया है। कल जहां यूपी के कुछ जिलों में धूप निकली थी। वहीं रविवार को घना कोहरा छा गया। आगरा में भीषण कोहरा देखने को मिला। मेरठ में भी सुबह सुबह घना कोहरा रहा। वहीं मुरादाबाद की सड़कों पर घना कोहरा छाने से वाहनों की रफ्तार धीमी रही। चार दिन कड़ाके की ठंड का अलर्ट जारी है।
डिजिटल डेस्क, लखनऊ/कानपुर/आगरा/मेरठ/मुरादाबाद। सर्दी का सितम कम नहीं हो रहा है। यूपी में शनिवार को कुछ जिलों में धूप निकलने के बाद रविवार की सुबह घने कोहरे में रही। आगरा सहित यूपी के कई जिलों में घना कोहरा छाया है। कानपुर में मौसम विज्ञानी डा. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि बंगाल की खाड़ी से आए बादलों के छाने से रात के न्यूनतम तापमान में आ रही कमी का सिलसिला टूटा है। तापमान में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी। बादल हटने के साथ जहां सूरज चमकेगा, वहीं रात का तापमान और नीचे चला जाएगा।
आगरा में कड़ाके की ठंड
आगरा में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। रविवार की सुबह घने कोहरे से होने से लोगों की दिनचर्या गड़बड़ा गई।कोहरा इतना घना था कि एक मीटर भी नहीं दिख रहा था। सड़कों पर वाहन लाइटें जलाकर निकले। मौसम विभाग ने दो दिन तक कोल्ड डे कंडीशन का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि सोमवार को भी कोहरा छाएगा। इससे कोल्ड डे कंडीशन बनी रहेगी।
सर्दी में नाक और कान में कोल्ड इंजरी का खतरा
गलन भरी सर्दी में कोल्ड इंजरी का खतरा बढ़ गया है। नाक और कान में इंजरी हो सकती है। इससे नाक और कान में सूजन आ सकती है। आगरा में एसएन के बाल रोग विभाग के अध्यक्ष डा. नीरज यादव ने बताया कि इस समय पांच वर्ष से छोटे बच्चों को खतरा अधिक है। धूप निकलने पर भी बच्चे के गर्म कपड़े न उतारें। बुखार और सर्दी जुकाम होने पर डाक्टर को दिखाएं। इस मौसम में निमोनिया की समस्या बढ़ रही है।
मौसम विभाग ने आगामी कुछ दिनों में शीत दिवस बने रहने की संभावना जताई है। न्यूनतम तापमान जब 10 डिग्री से कम और अधिकतम तापमान सामान्य से 4.5 डिग्री कम हो तो शीत दिवस की स्थिति होती है। फिलहाल बरसात की संभावना नहीं है।
मेरठ मुरादाबाद में घना कोहरा
मेरठ और मुरादाबाद में भी दिन की शुरुआत घने कोहरे के साथ रही। सड़कों पर वाहन लाइटें जलाकर निकले। मौसम विभाग का दाे दिन के लिए कोल्ड डे कंडीशन का अलर्ट जारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।