Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: NDA व I.N.D.I.A गठबंधन को हराने के लिए मायावती ने बनाई खास रणनीति, ऐसे प्रत्याशी तय करेंगी मायावती

    Lok Sabha Elections हर एक लोकसभा सीट के तीन-तीन दावेदारों का पैनल बनाएगी बसपा। विपक्ष के प्रत्याशियों के जातीय आधार पर मायावती तय करेंगी पार्टी प्रत्याशी l जनाधार बढ़ाने को अब दो-दो सेक्टर की एक साथ बैठकें करेंगे पदाधिकारी। मायावती ने कहा है कि आज सरकार की योजनाओं का लाभ पूजीपतियों को ही मिल रहा है। आमदनी नहीं बढ़ी है।

    By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Sun, 21 Jan 2024 08:22 AM (IST)
    Hero Image
    Mayawati News: हर एक लोकसभा सीट के तीन-तीन दावेदारों का पैनल बनाएगी बसपा

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। एनडीए व आइएनडीआइए गठबंधन से दूर अकेले लोकसभा चुनाव के मैदान में उतरने का निर्णय कर चुकीं बसपा प्रमुख मायावती ने अब पार्टी का जनाधार बढ़ाने के साथ ही प्रत्याशियों के चयन के लिए खास रणनीति बनाई है। चूंकि अब चुनाव होने में कम समय बचा है इसलिए पार्टी के एक नहीं बल्कि दो-दो सेक्टर को मिलाकर कैडर कैंप होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बसपा प्रमुख ने बूथ से लेकर सेक्टर स्तर तक के लगभग दो हजार पदाधिकारियों और पार्टी के समर्थकों के कैंप करने के लिए कहा है। राज्य की 80 लोकसभा सीटों में से हर एक के जातीय समीकरण को ध्यान में रखते हुए तीन-तीन दावेदारों का पैनल बनाने के निर्देश दिए हैं ताकि विपक्ष के प्रत्याशियों का जातीय आधार देख पार्टी के प्रत्याशी को तय किया जा सके।

    मायावती ने कहा

    मायावती ने कहा कि गठबंधन में हमेशा बसपा के साथ धोखा हुआ है। बार-बार धोखा खाना समझदारी नहीं है। यही कारण है कि बसपा अबकी अकेले अपने दम पर लोकसभा का चुनाव लड़ेगी। बसपा प्रमुख ने कहा कि पहले राजनीति का अपराधीकरण किया गया, फिर अपराध का राजनीतिकरण किया गया। अब चुनावी स्वार्थ के लिए धर्म का राजनीतिकरण किया जा रहा है।

    ये भी पढ़ेंः Bijli Supply: नहीं कटेगी लाइट, यूपी में 24 घंटे बिजली की सप्लाई, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन जगमग होगा शहर

    अन्न के लिए मोहताज

    मायावती ने कहा कि देश में 81 करोड़ लोग जीने के लिए सरकारी अन्न के मोहताज हैं। इनकी रोजी-रोटी का कोई स्थायी हल नहीं निकाला जा सका है। देश में पूंजीपतियों की पूंजी में बढ़ोतरी हो रही है, लेकिन न तो राष्ट्रीय संपत्ति का विकास हो रहा है और न ही जनता खुशहाल हो पा रही है। ज्यादातर सरकारें प्रचार पर अपार धन खर्च कर जनहित व जनकल्याण के बड़े-बड़े दावे करती हैं लेकिन वे जमीनी हकीकत से बहुत दूर हैं।

    ये भी पढ़ेंः UP News: बदनसीबी! 48 घंटे से अंतिम संस्कार के इंतजार में वकील का शव; घर परिवार-नाते-रिश्तेदार सबने खींचे हाथ

    केंद्र व राज्य में होनी चाहिए मजबूत सरकारें

    बसपा प्रमुख ने कहा कि केंद्र व राज्यों में स्थायी और मजबूत सरकारें होनी चाहिए। बाबा साहेब डा.भीमराव आंबेडकर का मिशन अधूरा, बसपा करेगी पूरा, नारे के साथ सभी लोग लोकसभा चुनाव की तैयारी में पूरी तरह से जुट जाएं। मायावती ने 15 जनवरी को विभिन्न राज्यों में उनके मनाए गए जन्मदिन के कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए कहा कि उस दिन उन्होंने जो कहा था उसे सभी तक पहुंचाएं।