Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: बदनसीबी! 48 घंटे से अंतिम संस्कार के इंतजार में वकील का शव; घर परिवार-नाते-रिश्तेदार सबने खींचे हाथ

    Mathura News In Hindi अधिवक्ता की संपत्ति के पीछे हुए विवाद में उनका शव पिछले 48 घंटे से अंतिम संस्कार का इंतजार कर रहा है। प्रॉपर्टी के चलते अपनों ने हाथ खींच लिए। अब सामाजिक संगठन करेंगे अंतिम संस्कार। अधिवक्ता की मौत के बाद स्वजन में इतना विवाद हुआ कि नहीं हो सका अंतिम संस्कार। पुलिस की मौजूदगी में अब क्रिया कर्म होगा।

    By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Sun, 21 Jan 2024 07:10 AM (IST)
    Hero Image
    48 घंटे पड़ा रहा शव, अपनों ने हाथ खींचे, अब सामाजिक संगठन करेंगे अंतिम संस्कार

    जागरण संवाददाता, मथुरा। घर परिवार, नाते-रिश्तेदार से संपन्न अधिवक्ता को अंतिम समय पर अपनों का साथ नहीं मिल सका। 48 घंटे से उनका शव पड़ा है। संपत्ति विवाद को लेकर घर परिवार ने अंतिम संस्कार नहीं किया। शाम को पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी में तय हुआ कि सामाजिक संगठन मृतक का अंतिम संस्कार करेंगी। परिवार के लोग अंतिम संस्कार में शामिल नहीं होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोतवाली नगर के मुहल्ला द्वारिकापुरी (कंकाली मंदिर के पीछे) 63 वर्षीय अशोक चौधरी रहते थे। यह मकान अधिवक्ता का खुद का है। इसकी कीमत करोड़ों रुपये की है। अशोक चौधरी की शुक्रवार सुबह सात बजे बीमारी के चलते मृत्यु हो गई। वह अपनी मां ब्रह्मदेवी व एक बहन आशा के साथ रहते थे। मृत्यु पर पड़ोस में रह रहे भाई योगेश चौधरी एवं शादीशुदा दो बहन अरुणा व आभा भी आ गईं।

    Read Also: School Holidays: यूपी के इस जिले में कड़ाके की सर्दी में बच्चों की छुट्टी; जिला प्रशासन की घर से बाहर न निकलने की सलाह

    शव को अंतिम संस्कार को ले जाने की तैयारियां शुरू हो गईं। इसी बीच तीनों बहन व भाई के बीच अंतिम संस्कार को लेकर विवाद शुरू होने लगा। भाई खुद अंतिम संस्कार करना चाहते थे, जबकि बहनें इसके विरोध में थीं। बहनें खुद अंतिम संस्कार करने को तैयार थीं। विवाद बढ़ता देख पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया। इसके बाद शनिवार सुबह से फिर बैठकों का दौर चला।

    Read Also: ये यूपी पुलिस है; 'खाकी' ने अपना खून देकर बचाई माहरूब की जान, पिता बोले-मेरे लिए भगवान बनकर आए दारोगा सुबोध शर्मा

    तहसील परिसर में शाम पांच बजे से साढ़े सात बजे तक एसडीएम सदर, कोतवाली प्रभारी रवि त्यागी सहित अन्य अधिकारियों ने दोनों पक्षों से वार्ता की, लेकिन कोई सहमति नहीं बनी। इस पर निर्णय लिया कि पुलिस प्रशासन मृतक का अंतिम संस्कार धार्मिक या सामाजिक संस्था से कराएगा। जिस पर दोनों पक्षों ने सहमति बना दी।

    कोतवाली प्रभारी ने बताया, अधिवक्ता की बीमारी से मृत्यु हुई है। इसलिए पोस्टमार्टम नहीं कराया गया है। रविवार को किसी संस्था से अंतिम संस्कार कराया जाएगा।