Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    School Holidays: यूपी के इस जिले में कड़ाके की सर्दी में बच्चों की छुट्टी; जिला प्रशासन की घर से बाहर न निकलने की सलाह

    School Closed In Agra Update News मौसम विज्ञानी डा. दानिश ने बताया कि 31 जनवरी तक बारिश के आसार नहीं हैं हालांकि 25 से 27 जनवरी तक बादल छाए रहेंगे। कक्षा आठवीं तक के स्कूल अब 23 को खुलेंगे। अनुमान है कि पहाड़ों पर बर्फबारी होने से रविवार से ठंड और बढ़ेगी। जिला प्रशासन ने जारी किया अलर्ट घर से बाहर न निकलने की सलाह कोहरा करेगा परेशान।

    By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Sat, 20 Jan 2024 11:50 AM (IST)
    Hero Image
    School Closed: पहाड़ों पर बर्फबारी, कल से ठंड पड़ेगी और भारी

    जागरण संवाददाता, आगरा। ठंड का प्रकोप कम न होने के कारण फिलहाल आठवीं तक के स्कूल नहीं खुलेंगे। उनमें अवकाश रहेगा। 21 जनवरी को रविवार और 22 जनवरी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का अवकाश होने के कारण अब आठवीं कक्षा तक के स्कूल 23 जनवरी से खुलेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीएम भानु चंद्र गोस्वामी ने आदेश जारी किया कि कक्षा आठवीं तक के सभी बोर्ड के स्कूलों में अवकाश रहेगा। वहीं कक्षा नौवीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के सभी बोर्ड के स्कूल सुबह 10:30 बजे से दोपहर 3:30 बजे के बीच संचालित किए जाएंगे।

    विद्यार्थियों की कक्षाओं में ठंड से बचाव के लिए पर्याप्त प्रबंध करने की जिम्मेदारी स्कूल प्रबंधन की होगी। कक्षाओं में हीटर आदि का प्रयोग किया जाएगा। प्रयोगात्मक परीक्षा, प्री बोर्ड परीक्षा आदि के लिए विद्यार्थियों को बाहर या खुले में नहीं बैठाया जाएगा। विद्यार्थियों को यूनिफार्म पहनने की बाध्यता नहीं होगी।

    ये भी पढ़ेंः Weather Update UP: 24 घंटे में तेजी से बदलेगा यूपी का मौसम, अयोध्या में भीषण सर्दी, श्रीनगर जैसा मेरठ में तापमान, पढ़ें लेटेस्ट अपडेट

    पहाड़ों की बर्फबारी ने मुसीबत बढ़ी

    पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही बर्फबारी आगरा के लोगों की मुसीबत बढ़ाने जा रही है। शनिवार को गलन से मामूली राहत मिलेगी, लेकिन रविवार से गलन और बढ़ेगी। 24 जनवरी तक शीत दिवस बने रहने के आसार हैं। सुबह और शाम कोहरा भी छाया रहेगा।

    जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है। घर में रहने की सलाह दी गई है। उत्तर पश्चिम हवा चलने से शुक्रवार को सूरज के दर्शन नहीं हुए। सुबह से लेकर शाम तक लोग ठंड से कांपते रहे।

    मौसम विज्ञानी डा. दानिश अन्य दिनों की तुलना में शनिवार को गलन से मामूली राहत मिलेगी, लेकिन रविवार से लेकर 24 जनवरी तक गलन लोगों को अधिक परेशान करेगी। कोहरा भी छाया रहेगा। पांच से 10 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलेगी। अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कमी आएगी।

    जरा ध्यान दें

    • लगातार बंद नाक या नाक से खून आने पर चिकित्सक से संपर्क करें
    • कंपकंपी को नजरअंदाज न करें
    • लंबे समय तक ठंड के संपर्क में रहने से बचें

    ये भी पढ़ेंः UP Politics: सपा-रालोद गठबंधन; RLD के खाते में UP की ये महत्वपूर्ण सीट, पश्चिम यूपी में भाजपा की चुनौती बढ़ा सकता है गठजोड़!

    8.4 डिग्री से. पर टिका न्यूनतम तापमान

    शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री से. रहा। आने वाले तीन से चार दिनों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में और भी कमी आएगी।