यूपी में कल से बड़े पैमाने पर शुरू होगा अभियान, 3.29 करोड़ बच्चों को मिलेगा फायदा
उत्तर प्रदेश में कल से शुरू होने वाले पल्स पोलियो अभियान में 3.29 करोड़ बच्चों को पोलियो से बचाने के लिए दो बूंद जिंदगी की पिलाई जाएगी। यह अभियान 14 दिसंबर तक चलेगा। वहीं नेपाल बार्डर पर 30 टीकाकरण पोस्ट बनाए गए हैं। पोलियो संक्रमित देशों पाकिस्तान अफगानिस्तान नाइजीरिया सोमालिया सीरिया कैमरून कीनिया व इथोपिया से आने-जाने वाले सभी यात्रियों को पोलियो वैक्सीन लगाई जाती है।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। नवजात से लेकर पांच वर्ष तक की आयु के बच्चों को पोलियो से बचाने के लिए कल से पल्स पोलियो अभियान शुरू किया जाएगा। कुल 3.29 करोड़ बच्चों को दो बूंद जिंदगी की पिलाने के लिए 14 दिसंबर तक अभियान चलाया जाएगा।
उत्तर प्रदेश करीब 15 साल पहले ही पोलियो मुक्त हो चुका है और इसका आखिरी केस 21 अप्रैल 2010 को फिरोजाबाद में मिला था। मगर पड़ोसी देश पाकिस्तान और अफगानिस्तान में इसका संक्रमण अभी भी है। ऐसे में फिर से देश में इसका संक्रमण न फैले इसके लिए हर साल यह अभियान चलाया जाता है।
25 हजार से अधिक पर्यवेक्षक किए गए तैनात
राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अजय गुप्ता ने बताया कि अभियान के तहत पहले दिन रविवार को 110648 बूथों पर पोलियो से बचाव की दवा पिलाई जाएगी। वहीं नौ दिसंबर से 14 दिसंबर तक टीमें घर-घर जाकर बच्चों को टीमें घर-घर जाकर पल्स पोलियो की ड्राप पिलाएंगी। 69316 टीमें बनाई गई हैं और 25331 पर्यवेक्षक इसके लिए तैनात किए गए हैं।
वहीं 7190 ट्रांजिट टीमें व 3419 मोबाइल टीमें बस व रेलवे स्टेशन, टैंपो स्टैंड, ईंट भट्टे, फैक्ट्री व निर्माणाधीन स्थलों में रहने वाले लोगों के बच्चों को पोलिया की ड्राप पिलाएगी। यहां रहने वाले लोगों में संक्रमण फैलने की अधिक संभावना रहती है। ऐसे में प्रदेश में 8723 घुमंतू आबादी वाले क्षेत्रों में 70528 परिवारों को चिह्नित किया गया है।
वहीं नेपाल बार्डर पर 30 टीकाकरण पोस्ट बनाए गए हैं। पोलियो संक्रमित देशों पाकिस्तान, अफगानिस्तान, नाइजीरिया, सोमालिया, सीरिया, कैमरून, कीनिया व इथोपिया से आने-जाने वाले सभी यात्रियों को पोलियो वैक्सीन लगाई जाती है।
राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान कल से, तैयारी बैठक
रविवार से शुरू होने वाले पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए तहसील मुख्यालय पर अंतर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक संपन्न हुई। नायब तहसीलदार हरिशंकर पटेल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक का संचालन बीपीएम अनुपम शुक्ल ने किया। बैठक में स्वास्थ्य कार्यक्रमों राष्ट्रीय पोलियो अभियान, बाल स्वास्थ्य पोषण माह, शीत ऋतु के प्रभाव से बचाव के तरीकाें से सभी को अवगत कराया गया।
बैठक में सीएचसी अधीक्षक डा. आलोक कुमार ने बताया कि रविवार से 13 दिसंबर तक शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा स्वास्थ्य कर्मी घर घर जाकर पिलाएंगे।
उन्होंने बताया कि 16 दिसंबर तक अवशेष बच्चों को दवा पिलाई जाएगी। बैठक में नायब तहसीलदार ने ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी सहित शिक्षा, बाल विकास और नगर पंचायत के लोगों से अभियान को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करने की बात कही।
उन्होंने कहा कि सभी विभाग अपने स्तर से जन जागरूकता रैली आयोजित कर सुनिश्चित करे कि कोई भी बच्चा पल्स पोलियो से वंचित न रहे। बैठक में अधीक्षक विशेश्वरगंज डा. धीरेंद्र तिवारी, डा. आभास अंकुर श्रीवास्तव, बीडीओ पयागपुर दीपेंद्र पांडेय, सर्वेश तिवारी, बीईओ विशेश्वरगंज कमलेश कुमार मिश्र, पयागपुर बीईओ डाली मिश्र, अनुराग पाठक मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।