UP News: स्कूलों में आत्मरक्षा की ट्रेनिंग के लिए खरीदी जाएगी किट, रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण अभियान से छात्राएं बनेंगी सबल
उत्तर प्रदेश के परिषदीय उच्च प्राथमिक और कंपोजिट विद्यालयों की छात्राओं को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग देने के लिए किट खरीदी जाएगी। रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण अभियान के तहत छात्राओं को सबल बनाया जाएगा। विद्यालयों में मास्टर ट्रेनर छात्राओं को प्रशिक्षण देंगे। इसके अलावा छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए स्कूलों में विभिन्न क्लब भी गठित किए जाएंगे। विद्यालयों को पांच-पांच हजार रुपये की धनराशि भेजी गई है।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। प्रधानमंत्री स्कूल फार राइजिंग इंडिया (पीएम श्री) योजना के परिषदीय उच्च प्राथमिक व कंपोजिट विद्यालयों की छात्राओं को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग देने के लिए किट खरीदी जाएगी। कुल 1,142 पीएम श्री विद्यालयों को पांच-पांच हजार रुपये की धनराशि भेजी गई है।
बालिकाओं को प्रशिक्षित कर उन्हें सबल बनाया जाएगा। वह अपनी रक्षा करने के लिए खुद सक्षम हों इसके लिए रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण अभियान विद्यालयों में चलाया जा रहा है। अभी मास्टर ट्रेनर तैयार किए गए हैं और यह अब विद्यालयों में छात्राओं विधिवत प्रशिक्षण देंगे।
महानिदेशक, स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा की ओर से सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर निर्देश दिए हैं कि जल्द भेजी गई धनराशि से आत्मरक्षा किट खरीदी जाए। पांच-पांच हजार रुपये की जो धनराशि विद्यालयों को भेजी गई है उससे किक पैड, क्रोचर पैड, हैंड गार्ड, चेस्ट गार्ड और एड़ी सपोर्टर खरीदे जाएंगे।
महिलाओं को सुरक्षा के प्रति जागरूक करने और सबल बनाने के लिए प्रदेश भर में मिशन शक्ति अभियान चलाया जा रहा है। विद्यालयों में दक्ष प्रशिक्षकों की मदद से जूडो-कराटे इत्यादि का प्रशिक्षण देकर मास्टर ट्रेनर विद्यार्थी तैयार किए गए हैं।
इसे भी पढ़ें-रेल मदद से मिला मान, पूर्वोत्तर रेलवे को सम्मान; NER ने की एक लाख 46 हजार यात्रियों की Help
ऐसी छात्राएं जो आत्मरक्षा में पूरी तरह दक्ष हैं, वह योग शिक्षकों की मदद से अन्य छात्राओं को प्रशिक्षण देंगी। पीएम श्री योजना से पहले चरण में 569 और दूसरे चरण में 573 उच्च प्राथमिक व कंपोजिट विद्यालय यानी कुल 1,142 स्कूल आच्छादित हैं। अभी इन विद्यालयों को यह किट खरीदने के लिए धनराशि भेजी गई है, आगे अन्य विद्यालयों में भी किट खरीदी जाएगी।
आत्मरक्षा की ट्रेनिंग लेकर सबल बनेंगी छात्राएं। जागरण (फाइल फोटो)
छात्रों के सर्वांगीण विकास को स्कूलों में गठित होंगे क्लब
छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए स्कूलों में क्लबों का गठन किया जाएगा। डिजिटल इनिशिएटिव, स्पोर्ट्स, योग, जियोग्राफी, ईको, साइंस व मैथ्स क्लबों का गठन किया जाएगा। प्रधानमंत्री स्कूल फार राइजिंग इंडिया (पीएम श्री) योजना के तहत चिह्नित 723 परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों को इसके लिए आठ-आठ हजार रुपये की धनराशि दी गई है। कुल 57.84 लाख रुपये की धनराशि विद्यालयों को दी गई है।
विद्यार्थियों के मानसिक, शारीरिक और रचनात्मक विकास के लिए यह पहल की जा रही है। बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह की ओर से निर्देश दिए गए हैं कि विद्यालयों में पढ़ाई के साथ-साथ छात्रों के व्यक्तित्व के विकास के लिए यह क्लब बनाकर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएं।
इसे भी पढ़ें-गोरखपुर में पशु तस्करों को पकड़ने के बनी स्ट्राइक टीम, 21 प्रवेश द्वार पर लगेंगे पिकेट
विद्यार्थियों को डिजिटल इनिशिएटिव क्लब के माध्यम से इंटरनेट के फायदे व नुकसान के बारे में जानकारी दी जाएगी। आनलाइन गेम्स के चक्कर में न पड़ने और इसकी मदद से किस तरह ज्ञानवर्धन किया जाए, इसके बारे में जानकारी दी जाएगी।
वहीं विद्यार्थियों को स्वस्थ बनाने और उनकी रुचि के अनुसार उन्हें खेल में करियर बनाने के लिए प्रेरित करने के लिए योग और स्पोर्ट्स क्लब का गठन किया जाएगा। ऐसे ही जियोग्राफी, साइंस व गणित क्लब छात्रों को खेलों के माध्यम से इन विषयों में पारंगत बनाने के लिए गठित किए जाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।