Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Roadways: अब घर बैठे यात्रियों को मिलेगी बसों की लोकेशन, योगी सरकार ने Launch किया App

    Updated: Sun, 01 Dec 2024 09:59 AM (IST)

    UP Roadways यूपी रोडवेज ने यात्रियों की सुविधा के लिए एक नया ऐप लॉन्च किया है। इस ऐप के जरिए यात्री घर बैठे ही बसों की लोकेशन ट्रैक कर सकेंगे। साथ ही महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए पैनिक बटन सेवा भी शुरू की गई है। आकस्मिक स्थिति में महिलाओं के बटन दबाने पर पुलिस पहुंचेगी और परिवहन मुख्यालय पर इसकी सूचना दर्ज हो जाएगी।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। स्टेशनों पर बैठे यात्री एलईडी स्क्रीन को देखकर जान सकेंगे उनकी बस कहां पहुंची और कितनी देर में आएगी। वहीं घर बैठे यात्रियों को भी बसों की लोकेशन आसानी से मिल सकेगी। परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह ने शनिवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में वीकल लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस (वीएलटीडी) और सुगम एप का शुभारंभ किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बसों में महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए पैनिक बटन सेवा भी शुरू की गई है। आकस्मिक स्थिति में महिलाओं के बटन दबाने पर पुलिस पहुंचेगी और परिवहन मुख्यालय पर इसकी सूचना दर्ज हो जाएगी।

    बैंक देगी एक करोड़ रुपये दुर्घटना बीमा

    परिवहन निगम के अधिकारी व कर्मचारी यदि स्वेच्छा से अपना वेतन खाता इंडियन बैंक में खोलते हैं तो बैंक द्वारा उन्हें एक करोड़ रुपये के दुर्घटना बीमा आदि की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। परिवहन मंत्री की उपस्थिति में परिवहन निगम व इंडियन बैंक के मध्य एमओयू भी हुआ।

    मंत्री ने कहा, परिवहन सेवा चुनौतीपूर्ण है, ऐसे में कर्मचारियों व अधिकारियों के लिए यह एमओयू काफी लाभकारी साबित होगा। यह कोई नहीं चाहता कि उसके परिवार का कोई व्यक्ति असमय मृत्यु का शिकार हो, लेकिन ऐसी स्थिति में परिवार संकट में न आए, इसलिए इंडियन बैंक ने आत्मविश्वास पैदा करने की कोशिश की है।

    दुर्घटना की स्थिति में मृतक के परिवारीजन को एक करोड़ रुपये का बीमा कवर मुहैया कराया जाएगा। इसके अलावा टर्म लाइफ पालिसी भी बैंक ने उपलब्ध कराई है। उन्होंने कहा कि दुर्घटना में 10 लाख रुपये तक की सहायता मृतक की बेटी की शादी के लिए और 10 लाख रुपये तक की सहायता मृतक के बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए बैंक उपलब्ध करा रहा है।

    कहा, प्रदेश सरकार का प्रयास है कि अधिक से अधिक अत्याधुनिक सेवाएं लोगों को मुहैया कराई जाए। उन्होंने वर्दी के लिए 1800 रुपये का चेक देते हुए कहा कि जब ड्राइवर कंडक्टर वर्दी में बसों का संचालन करते हैं तो इससे निगम की छवि अच्छी होती है।

    यह भी कहा, यूपीएसआरटीसी को इतना मजबूत करना है कि आने वाले समय में ब्याज से ही निगम का संचालन सुगमता से होता रहे। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव परिवहन एल वेंकटेश्वर लू, विशेष सचिव परिवहन केपी सिंह, प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर, कार्यकारी निदेशक इंडियन बैंक बृजेश कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

    इसे भी पढ़ें: मैनपुरी में भाजपा का समर्थन करने पर जेई उखाड़ ले गए मीटर, जातिसूचक गाली-गलौज और मारपीट का भी आरोप

    इसे भी पढ़ें: रनिंग करते समय आठवीं के छात्र की हार्ट अटैक से मौत, स्कूल में होने वाली प्रतियोगिता में लेना था भाग