Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैनपुरी में भाजपा का समर्थन करने पर जेई उखाड़ ले गए मीटर, गाली-गलौज और मारपीट का भी आरोप

    Updated: Sun, 01 Dec 2024 09:53 AM (IST)

    UP News उत्तर प्रदेश करहल थाना क्षेत्र के गांव रुरिया निवासी महिला ने विद्युत विभाग के जेई पर भाजपा समर्थक होने के कारण जातिसूचक शब्दों के उपयोग गाली-गलौज मारपीट करने और मीटर उखाड़ने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने पर्यटन मंत्री से शिकायत कर जेई खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वहीं मामले पर जेई ने सफाई पेश की है।

    Hero Image
    मैनपुरी में भाजपा का समर्थन करने पर जेई उखाड़ ले गए मीटर

    जागरण संवाददाता, मैनपुरी। करहल थाना क्षेत्र के गांव रुरिया निवासी महिला ने विद्युत विभाग के जेई पर भाजपा समर्थक होने के कारण जातिसूचक शब्दों के उपयोग, गाली-गलौज, मारपीट करने और मीटर उखाड़ने का आरोप लगाया है। विरोध करने पर जेई ने प्राथमिकी दर्ज कराने की धमकी दी। थाने में सुनवाई न होने पर पीड़िता ने पर्यटन मंत्री से शिकायत कर जेई खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करहल थाना क्षेत्र के गांव रुरिया निवासी विधवा महारानी देवी जाटव ने शनिवार को पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह को शिकायती पत्र दिया है। जिसमें बताया कि वह गांव में अकेली रहती हैं। उनका पुत्र ध्रुव सिंह दिल्ली में रहकर प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है।

    नहीं जमा किया था बिजली बिल

    परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण वह बिजली का बिल जमा नहीं कर सकी। उन पर बिजली विभाग का 30745 से अधिक का बिल बकाया है। कुछ दिन पूर्व बकाया वसूली को आई टीम से उन्होंने जल्द जमा करने की अपील की तो अधिकारी मार गए। इसके बाद भी उपखंड अंडनी पर तैनात जेई मनीष यादव लाइनमैन रजनेश उर्फ केसी 27 नवंबर को उनके घर पर पहुंचे।

    जहां जेई ने उनसे रुपये जमा करने को कहा तो पीड़िता ने कहा कि उनका पुत्र दिल्ली से लौट आए तो वह पूरा बिल जमा करा देंगी। इस पर जेई ने जातिसूचक गालियां देते हुए कहा कि बहुत बड़ी भाजपा की समर्थक बनती है, तूने सपा को वोट नहीं दिया इसलिए आज ही बिल जमा करना पड़ेगा।

    जेई पर गाली देने का आरोप

    महिला के गाली देने से मना करने पर जेई मनीष यादव ने धक्का देते हुए परिसर में लगे मीटर को उखाड़ लिया। जब पीडिता ने शिकायत करने की बात कही तो जेई ने प्राथमिकी दर्ज कराने की धमकी दी। जब पीड़िता थाने में शिकायत करने गई तो पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की।

    शिकायत पर मंत्री ने बिजली विभाग के अधिकारियों और सीओ करहल से मामले की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में सीओ करहल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मामले की शिकायत पर जांच की जा रही है। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

    अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड तृतीय, हंसराज कौशल ने बताया-

    बकाएदारों के कनेक्शन काटने के आदेश हैं। शिकायतकर्ता पर 32 हजार से अधिक का बिल बकाया है। डिश कनेक्शन की कार्रवाई वीडियो रिकार्डिंग के बीच की जाती है। ऐसी कोई घटना संज्ञान में नहीं आई। शिकायतकर्ता के आरोप के आधार पर संबंधित अवर अभियंता से भी स्पष्टीकरण मांगा जाएगा।

    इसे भी पढ़ें: करहल में क्यों हारी भाजपा? सपा के गढ़ में सेंधमारी करने वाले अनुजेश प्रताप सिंह ने सीएम योगी को बताया कारण