Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Roadways AC Bus Fare: यूपी रोडवेज से सफर करने वालों को राहत, नहीं बढ़ाया जाएगा इन बसों का किराया... मिली छूट

    Updated: Thu, 01 May 2025 03:36 PM (IST)

    UP Roadways AC Bus Fare यूपी रोडवेज की एसी बसों में सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर है। परिवहन निगम ने एसी बसों के किराए में 10 प्रतिशत की छूट को 30 सितंबर तक बढ़ा दिया है। इसका मतलब है कि यात्री कम किराए में एसी बसों में सफर का आनंद ले सकते हैं।

    Hero Image
    UP Roadways AC Bus Fare: 30 सितंबर तक मिलेगा एसी बसों में 10% कम किराये का लाभ

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। परिवहन निगम की एसी बसों में 10 प्रतिशत किराये में छूट देने के आदेश को 30 सितंबर तक बढ़ा दिया गया है। ऐसा पहली बार हुआ है कि जब गर्मी में एसी बसों का किराया कम कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निगम ने जाड़े के मौसम को देखते हुए एसी बसों के किराये में 10 प्रतिशत की कमी करने का आदेश दिया था। इस आदेश को महाकुंभ तक बढ़ाया गया। किराया कम होने की सुविधा 21 मार्च को समाप्त हो गई तो निगम ने उसे 22 मार्च से बढ़ाकर 30 अप्रैल तक कर दिया था। ऐसे में एक मई से एसी बसों का किराया बढ़ाने की तैयारी थी।

    दैनिक जागरण ने बुधवार के अंक में प्रमुखता के साथ ‘एसी बसों में यात्रा कल से होगी महंगी’ शीर्षक से प्रकाशित किया था। खबर प्रकाशित होने के बाद इसका संज्ञान लेकर परिवहन निगम ने कम किराये की सुविधा को 30 सितंबर तक बढ़ाने का आदेश जारी कर दिया।

    परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश परिवहन निगम द्वारा संचालित सभी एसी बसों के किराये में की गई 10 प्रतिशत की कमी को 30 सितंबर तक बढ़ा दिया गया है। यात्री कम किराये में एसी बसों में सफर का आनंद उठा सकते हैं।

    यह छूट जनरथ, पिंक, शताब्दी, हाई एंड बसों (वोल्वो) और एसी स्लीपर बसों में प्रदान की गई है। एसी तीन 3 गुणा 2 का किराया 1.45 रुपये प्रति किलोमीटर, 2 गुणा 2 बस सेवा का किराया 1.60 रुपये प्रति किलोमीटर, हाई एंड बसों (वोल्वो) 2.30 रुपये और एसी स्लीपर का किराया 2.10 रुपये प्रति किलोमीटर होगा।

    एलटीटी-सीतापुर एक्सप्रेस में बिना टिकट यात्रा करते मिले 110 यात्री

    गर्मी आते ही मुंबई से आने वाली ट्रेनों में यात्रियों की संख्या बढ़ गई है। बड़ी संख्या में बिना टिकट और अनियमित रूप से यात्री सफर कर रहे हैं। रेलवे ने मंगलवार को एलटीटी-सीतापुर एक्सप्रेस में छापा मारा तो 110 बेटिकट और अनियमित यात्रा करते हुए यात्री धरे गए।

    रेलवे ने उनसे 72,320 रुपये जुर्माना वसूला। दरअसल अब बड़ी संख्या में आइआरसीटीसी की वेबसाइट पर बनी आइडी से ही ई-टिकट बन रहे हैं। ऐसे में लंबी वेटिंग लिस्ट के कारण टिकट कंफर्म नहीं हो पा रहे हैं।

    कंफर्म नहीं होने वाले टिकट का रिफंड यात्रियों के खाते में वापस पहुंच जाता है। ई-टिकट के निरस्त होने के बावजूद दर्जनों यात्री बिना टिकट सफर कर रहे हैं। कई यात्री जनरल श्रेणी का टिकट लेकर आरक्षित बोगियों में अनियमित यात्रा कर रहे हैं।

    वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आशुतोष गुप्ता के निर्देश पर सहायक वाणिज्य प्रबंधक मुकेश कुमार ने मंगलवार को ऐशबाग -सीतापुर रेलखंड पर ट्रेन नंबर 12107/12108 एलटीटी-सीतापुर एक्सप्रेस में औचक टिकट चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान ट्रेन में 110 बिना टिकट/अनियमित यात्रा करते हुए मिले।

    सेवानिवृत्त समारोह आयोजित

    पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के 20 कर्मचारियों को सेवानिवृत्त होने पर बुधवार को डीआरएम आफिस के बहुउद्देशीय हाल में आयोजित विदाई समारोह में समापक राशि का प्रपत्र और सेवानिवृत्ति प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

    इस अवसर पर मंडल वित्त प्रबंधक उमेश कुमार सहित कई अधिकारी उपस्थित थे। उधर अनुसंधान अभिकल्प व मानक संगठन (आरडीएसओ) में अपर महानिदेशक पीके क्षत्रिय की अध्यक्षता में सेवानिवृत्त हुए एक अधिकारी व पांच कर्मचारियों को विदाई दी गई।

    यह भी पढ़ें: UPSRTC: साधारण ही नहीं… AC बस में भी मुफ्त यात्रा करेंगी महिलाएं, यूपी रोडवेज के ड्राइवरों-कंडक्टरों का अवकाश रद्द