Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPSRTC: साधारण ही नहीं… AC बस में भी मुफ्त यात्रा करेंगी महिलाएं, यूपी रोडवेज के ड्राइवरों-कंडक्टरों का अवकाश रद्द

    Updated: Mon, 12 Aug 2024 06:21 PM (IST)

    रक्षाबंधन पर्व पर बहनों को भाइयों के घर जाने में किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी। रोडवेज बसों से मुफ्त की यात्रा कर बहन अपने भाई के घर आसानी से पहुंच सकेंगी। परिवहन विभाग इसके लिए हर रूट पर बस के संचालन की रणनीति तैयार करने में जुट गया है। यह सुविधा 18 अगस्त की रात 12 बजे से 19 अगस्त की रात तक दी जाएगी।

    Hero Image
    रक्षाबंधन पर रोडवेज बसों में महिलाओं का सफर होगा मुफ्त।

    संवाद सूत्र, अमेठी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रक्षाबंधन पर प्रदेश भर की बहनों के लिए रोडवेज की बसों में निशुल्क यात्रा की घोषणा की है। यह यात्रा निगम की सभी श्रेणियों की बसों में लागू होगी। परिवहन विभाग अमेठी डिपो से करीब 50 बसों का संचालन होता है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रक्षाबंधन पर सभी बसों का संचालन हर रूटों पर सुनिश्चित किया जाएगा। रक्षाबंधन से पहले बसों को दुरुस्त करने का निर्देश डिपो इंचार्ज को दे दिया गया है। रक्षाबंधन के दिन बहनों को भाइयों के घर तक पहुंचाने के लिए संचालित बसों में टिकट काटा जाएगा। 

    परिचालक बहनों को टिकट देंगे, लेकिन यह टिकट शून्य रुपये का होगा। इससे रोडवेज बस से कितनी महिलाओं ने यात्रा की है। इसका आंकड़ा विभाग के पास रहेगा। रोडवेज की साधारण सेवा, अनुबंधित के अलावा एसी बसों में निशुल्क यात्रा की सुविधा का लाभ मिलेगा।

    निर्धारित किए जा रहे रूट

    रक्षाबंधन के दिन अमेठी से विशेषरगंज होकर बड़गांव-किठावर, सगरा-प्रतापगढ़, अमेठी से ठेंगहा, अम्मपुर, छाछा होकर कोहड़ौर, प्रतापगढ़, अमेठी से कोरारी, धनापुर, हनुमान गढ़ी, ककवा, अठेहा, अमेठी से-विशेषरगंज-शाहबरी, दीवानगंज, सांगीपुर बाजार के लिए भी बसे संचालित की जाएगी। इन मार्ग पर अतिरिक्त बस चलाई जाएगी। दिल्ली, लखनऊ, आगरा के लिए भी अतिरिक्त बसे अमेठी डिपो से रक्षाबंधन के दूसरे दिन से चलेगी।

    अमेठी डिपो में सभी बसों के चालक-परिचालक का अवकाश निरस्त कर दिया गया है। निगम की सभी बसों में 18 अगस्त की रात्रि 12 बजे से 19 अगस्त को रात्रि 12 बजे तक निशुल्क यात्रा महिलाएं कर सकेंगी। अभी मुख्यालय से आधिकारिक सूचना नहीं आई है, लेकिन स्थानीय स्तर पर तैयारी पूरी कर ली गई हैं।

    -काशी प्रसाद, एआरएम रोडवेज

    बहनों ने की सराहना

    संग्रामपुर की लीलावती ने निशुल्क यात्रा करने पर सरकार की सराहना की। कहा कि यह बहनों के लिए सरकार का बड़ा तोहफा है। इससे महिलाओं के सम्मान में बढ़ोत्तरी होगी। चड़ेरिया की सरस्वती ने सरकार के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि रक्षाबंधन पर्व पर यात्रा कर जो बहन राखी बांधने जाती हैं, उनकी खुशी दोगुणा हो जाती है।

    यह भी पढ़ें: Kannauj News: अखिलेश यादव के करीबी रहे सपा नेता नवाब सिंह गिरफ्तार, किशोरी से दुष्कर्म के प्रयास का आरोप

    यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश के किस जिले में… कौन से मंत्री स्वतंत्रता दिवस समारोह में होंगे शामिल, लिस्ट जारी