UP News: सपा विधायकों संग कल्याण सिंह सुपर स्पेशलिटी कैंसर संस्थान पहुंचे अखिलेश यादव, नहीं मिले निदेशक
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को अचानक कल्याण सिंह सुपर स्पेशलिटी कैंसर संस्थान का दौरा किया। उनके साथ दो दर्जन से अधिक सपा विधायक भी थे। अखिलेश ने संस्थान के विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया जिनमें ओपीडी भवन पैथोलॉजी रेडियोलॉजी और रेडियोथेरेपी शामिल हैं। उन्होंने वार्ड में भर्ती मरीजों से मुलाकात की और इलाज संबंधी जानकारी ली।

जागरण संवाददाता, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सोमवार को अचानक अपने विधायकों के साथ कल्याण सिंह सुपर स्पेशलिटी कैंसर संस्थान पहुंचे।
अखिलेश के संस्थान पहुंचते ही निदेशक डॉ. एमएलबी भट्ट कार्यालय छोड़कर चले गए। ऐसे में संस्थान के सीएमएस और कुलसचिव डॉ. शरद ने स्थिति संभाला और सपा अध्यक्ष को कई विभागों और इमरजेंसी का दौरा कराया।
पूर्व मुख्यमंत्री शाम करीब पांच बजे कैंसर संस्थान पहुंचे। वह सबसे पहले प्रशासनिक भवन गए। यहां निदेशक डॉ. एमएलबी भट्ट से मुलाकात करने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं मिले। इसके बाद संस्थान के सीएमएस और कुलसचिव डॉ. शरद से भेंट किया।
कुलसचिव ने अखिलेश को कराया संस्थान का दौरा
डॉ. शरद ने सपा अध्यक्ष को इमरजेंसी और अन्य विभागों का दौरा कराया। अखिलेश ने जी-9 और जी-5 बिल्डिंग का भी निरीक्षण किया। उनके साथ दो दर्जन से अधिक सपा विधायक भी थे।
ओपीडी भवन, पैथोलॉजी, रेडियोलॉजी और रेडियोथेरेपी समेत दूसरे विभागों के कामकाज की भी जानकारी ली। इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री वार्ड में भर्ती मरीजों से मिलने पहुंचे और इलाज संबंधी जानकारी ली।
वार्ड के आसपास तीमारदार फर्श पर बैठे मिले। तीमारदारों से इलाज व सुविधाओं के बारे में पूछा। तीमारदारों ने रैन बसेरा बनाने की बात कही, क्योंकि संस्थान में ठहरने के कोई इंतजाम नहीं हैं।
अखिलेश यादव ने कहा, अगर कोई बीमार हो जा रहा है तो सही समय पर सही दवाई और इलाज का इंतजाम सरकार नहीं कर पा रही है। कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के उपचार के लिए भी पता नहीं लोगों को कहां-कहां जाना पड़ रहा है।
सपा शासनकाल में कैंसर संस्थान बना, ताकि प्रदेशभर के गंभीर रोगियों को इलाज के लिए दिल्ली-मुंबई ना जाना पड़े। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार संस्थान में रैन बसेरा जैसी सुविधा तक तो कर नहीं पाई है, क्या इलाज मुहैया कराएगी।
संस्थान के निदेशक पहले से ही किसी काम से शासन में गए हुए थे। वहां उपस्थित अन्य डॉक्टरों ने भ्रमण करवाया।
-राजेंद्र चौधरी, मुख्य प्रवक्ता, समाजवादी पार्टी
एक जरूरी बैठक में हिस्सा लेने शासन में था। संस्थान से मेरे पास फोन आया था, लेकिन फोन साइलेंट होने के चलते बात नहीं हो पाई। हालांकि, सीएमएस डॉ. शरद ने उन्हें पूरा दौरा कराया।
-डॉ. एमएलबी भट्ट, निदेशक, कैंसर संस्थान
यह भी पढ़ें: Delhi Stampede: 'मौत का सच छुपाने का पाप न करें', अखिलेश बोले- शवों को सम्मान के साथ घर पहुंचाए सरकार
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।