Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP IAS Promotion: दुरंतो से भी तेज दौड़ी यूपी के PCS अफसरों की किस्मत, रातोंरात 17 को मिला IAS में प्रमोशन

    By Alok MishraEdited By: Prince Sharma
    Updated: Wed, 27 Sep 2023 06:45 AM (IST)

    UP IAS Promotion उत्तर प्रदेश को 17 नए आइएएस अधिकारी मिल गए हैं। केंद्र सरकार ने पीसीएस संवर्ग से आइएएस संवर्ग में प्रोन्नति पाए 17 अधिकारियों की अधिसूचना जारी कर दी है। सभी चयन वर्ष 2022 के लिए प्रोन्नत हुए हैं। आइएएस संवर्ग में प्रोन्नति पाने वालों में दो अधिकारी उमाकांत त्रिपाठी व नरेन्द्र सिंह नायब तहसीलदार के पद पर भर्ती हुए थे।

    Hero Image
    UP IAS Promotion: दुरंतो से भी तेज दौड़ी यूपी के PCS अफसरों की किस्मत, रातों रात 17 को मिला IAS में प्रमोशन

    लखनऊ, राज्य ब्यूरो। यूपी को 17 नए आइएएस अधिकारी मिल गए हैं। केंद्र सरकार ने पीसीएस संवर्ग से आइएएस संवर्ग में प्रोन्नति पाए 17 अधिकारियों की अधिसूचना जारी कर दी है। सभी चयन वर्ष 2022 के लिए प्रोन्नत हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइएएस संवर्ग में प्रोन्नति पाने वालों में दो अधिकारी उमाकांत त्रिपाठी व नरेन्द्र सिंह नायब तहसीलदार के पद पर भर्ती हुए थे और प्रोन्नति पाकर पीसीएस अधिकारी बने थे। प्रदेश में यह पहला मौका है, जब नायब तहसीलदार के पद पर चयनित दो कार्मिक पीसीएस संवर्ग में प्रोन्नत होने के बाद फिर प्रोन्नति पाकर आइएएस संवर्ग का हिस्सा बने हैं।

    पीसीएस अधिकारियों की आइएएस संवर्ग में प्रोन्नति के लिए बीते दिनों लोक भवन में चयन समिति की बैठक हुई थी। जिसमें की गईं संस्तुतियों के आधार पर पीसीएस के 1999, 2004 व 2006 बैच के 17 अधिकारियों को आइएएस संवर्ग में प्रोन्नति प्रदान की गई है।

    आइएएस संवर्ग में प्रोन्नति पाने वाले अधिकारियों में श्रीप्रकाश गुप्ता, प्रीति जायसवाल, संतोष कुमार वैश्य, धर्मेन्द्र सिंह, आनन्द कुमार शुक्ल, अरविन्द कुमार मिश्र, विजय कुमार द्वितीय, अवनीश सक्सेना, ऋतु सुहास, राजेश कुमार, शत्रोहन वैश्य, विनोद कुमार, रवीन्द्र कुमार, हिमांशु गौतम, मुकेश चन्द्र, उमाकांत त्रिपाठी-द्वितीय व नरेन्द्र सिंह-द्वितीय शामिल हैं।

    यह भी पढ़ें- UP IAS Transfer: यूपी में देर रात बड़े पैमाने पर हुआ आईएएस अधिकारियों का तबादला, जानिए किसको कहां मिली पोस्टिंग