IAS Transfer In UP: यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, दो डीएम की तैनाती में बदलाव सहित 9 आइएएस के तबादले
IAS Transfer प्रदेश सरकार ने रविवार को भी नौ आइएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। इनमें दो आइएएस अधिकारियों के तबादलों में फेरबदल किया गया है। रविंद्र कुमार मांदड़ (Ravindra Kumar Mandad) का तबादला पिछले दिनों डीएम रामपुर से डीएम बिजनौर के पद पर कर दिया गया था सरकार ने इसे रद्द कर दिया है। वह रामपुर के डीएम बने रहेंगे।
राज्य ब्यूरो, लखनऊ : प्रदेश सरकार ने रविवार को भी नौ आइएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। इनमें दो आइएएस अधिकारियों के तबादलों में फेरबदल किया गया है। रविंद्र कुमार मांदड़ (Ravindra Kumar Mandad) का तबादला पिछले दिनों डीएम रामपुर से डीएम बिजनौर के पद पर कर दिया गया था, सरकार ने इसे रद्द कर दिया है। वह रामपुर के डीएम बने रहेंगे।
अंकित कुमार अग्रवाल (IAS Ankit Kumar Agrawal) को डीएम एटा से डीएम रामपुर के पद पर किया गया तबादला निरस्त करते हुए बिजनौर का नया डीएम बनाया गया है। संजय खत्री डीएम प्रयागराज से एसीईओ नोएडा, पुलकित खरे (IAS Pulkit Khare) डीएम मथुरा से मुख्य कार्यपालक अधिकारी उत्तर प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण बनाए गए हैं।
विक्रमादित्य सिंह मलिक को नगर आयुक्त गाजियाबाद नियुक्त किया गया
मनोज कुमार द्वितीय डीएम महोबा से विशेष सचिव आवास, डॉ. चंद्रभूषण डीएम हमीरपुर से विशेष सचिव पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन बनाए गए हैं। नितिन गौर नगर आयुक्त गाजियाबाद से उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण हापुड़ पिलखुआ, विक्रमादित्य सिंह मलिक सीडीओ गाजियाबाद से नगर आयुक्त गाजियाबाद बनाए गए हैं।
आशुतोष कुमार द्विवेदी विशेष सचिव लोक निर्माण विभाग से एसीईओ ग्रेटर नोएडा बनाए गए हैं।