Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Weather Today: लखनऊ में तेज धूप ने बढ़ाई तपिश, IMD ने जारी की लू की चेतावनी; पढ़िए मौसम का ताजा अपडेट

    Updated: Tue, 13 May 2025 07:36 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अगले चार दिनों तक भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है। मौसम विभाग ने लू की चेतावनी जारी की है खासकर लखनऊ झांसी प्रयागराज कानपु ...और पढ़ें

    Hero Image
    तेज धूप से बचाव के लिए मुहं को ढककर जाती युवतियां-जागरण

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। राजधानी समेत प्रदेश के तीन दर्जन से अधिक जिलों में सोमवार से मौसम ने फिर करवट ली है। बादलों की आवाजाही के बीच तेज धूप से तपिश बढ़ी है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले चार दिनों तक अधिकतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने के आसार हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिलहाल, बारिश की संभावना नहीं दिख रही है। इस कारण न सिर्फ पारे में वृद्धि दर्ज की जा रही है, बल्कि 13 से 16 मई तक लू की भी चेतावनी जारी की गई है। खासतौर पर लखनऊ, झांसी, प्रयागराज, कानपुर और वाराणसी में दिन के तापमान में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है और यह मंगलवार को 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर सकता है।

    मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि इस साल मानसून सामान्य से देर में पहुंचेगा। हालांकि, मई के अंतिम सप्ताह और जून की शुरुआत में आमतौर पर वर्षा शुरू हो जाती है, लेकिन इस बार अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आने वाली नम हवाएं उत्तर भारत तक पूरी ताकत से नहीं पहुंच पा रही हैं।

    इसे भी पढ़ें- UP Weather Today: यूपी में पारा 40 के पार, दिन-रात भीषण गर्मी के आसार; पढ़िए IMD का ताजा अपडेट

    ऐसे में आसमान में बादल तो बनते हैं, लेकिन वर्षा नहीं हो पा रही है। उन्होंने कहा, मंगलवार से राज्य के कई जिलों में तापमान लगातार 40 डिग्री सेल्सियस पार कर जाएगा। लखनऊ में सोमवार को दिन का तापमान 40 डिग्री और रात का 26.8 डिग्री दर्ज किया गया।

    यूपी में तेजी से बदल रहा है मौसम। जागरण


    वहीं, सोमवार को राजधानी में अधिकतम पारा 42 डिग्री सेल्सियस छू सकता है। झांसी, बांदा और चित्रकूट व बुंदेलखंड में पारा 43 डिग्री तक पहुंच चुका है। दिन में चिलचिलाती धूप और रात में भी उमस के कारण लोगों की दिक्कतें बढ़ी हैं।

    इसे भी पढ़ें- गोरखनाथ मंदिर से हुआ योगानंद में अध्यात्म का बीजारोपण, 'योगभूमि' के निर्माण की नींव रखने के बाद बोले सीएम योगी

    मौसम विभाग का मानना है कि यदि यही स्थिति बनी रही तो लू में वृद्धि हो सकती है। लू का असर सबसे अधिक बुजुर्गों, बच्चों और दिल या फेफड़े के रोगियों पर पड़ता है। गर्भवती महिलाएं और अस्थमा रोगियों को भी सतर्क रहने की आवश्यकता है। ऐसे मौसम में दोपहर 12 से तीन बजे तक यदि आवश्यक कार्य न हो तो बाहर निकलने से परहेज करें। धूप में निकलने से पहले तरल पदार्थ का ठीक से सेवन करें।