Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी में 12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, UPSSSC करा रहा एग्जाम; ये है योग्यता

    Updated: Tue, 25 Mar 2025 08:40 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) शीघ्र ही वन रक्षक और वन्यजीव रक्षक के 708 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी करेगा। इन पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए और उनकी आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वन रक्षकों की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा के साथ ही शारीरिक दक्षता परीक्षा भी होगी।

    Hero Image
    वन विभाग में वन रक्षक के 708 पदों पर होगी शीघ्र भर्ती। (तस्वीर जागरण)

    शोभित श्रीवास्तव, लखनऊ। ''मिशन रोजगार'' के तहत योगी सरकार शीघ्र ही वन रक्षक व वन्यजीव रक्षक के पदों पर भर्ती करने जा रही है। वन विभाग ने 708 पदों पर भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को अधियाचन भेज दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनमें से 380 पद अनुसूचित जाति व अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए विशेष चयन के भी हैं। अब शीघ्र ही आयोग इन पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी करेगा। इसमें भर्ती के लिए इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण करने के साथ ही 18 से 40 वर्ष के युवा परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। वन रक्षकों की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा के साथ ही शारीरिक दक्षता परीक्षा भी होगी।

    वन रक्षक व वन्यजीव रक्षक समूह के पदों पर होगी भर्ती

    वन रक्षक एवं वन्यजीव रक्षक समूह ''ग'' के पद होते हैं। यह अग्रिम पंक्ति के कर्मचारी होते हैं जो वन प्रबंधन के कार्यों के साथ ही वन सुरक्षा के कार्य करते हैं। इन्हें लेवल-2, वेतनमान 19900 से 63200 रुपये मिलता है। प्रदेश में वन रक्षकों के कुल 3647 पद हैं, इनमें सीधी भर्ती के 2917 व पदोन्नति के 730 पद हैं। विभाग में रिक्त चल रहे कुल 708 पदों में भर्ती की तैयारी है। इनमें 647 वन रक्षक व 61 वन्य जीव रक्षक के पद शामिल हैं। इनमें वन रक्षकों के 329 व 51 पद वन्यजीव रक्षकों के विशेष चयन यानी अनुसूचित जाति व अन्य पिछड़ा वर्ग से भरे जाएंगे।

    इसे भी पढ़ें- BHU Recruitment: बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी ने जूनियर क्लर्क के पदों पर निकाली भर्ती, 17 अप्रैल तक करें आवेदन

    वन रक्षक भर्ती में 20 प्रतिशत यानी 140 पद महिलाओं के लिए आरक्षित रहेंगे। प्रादेशिक सेना में न्यूनतम दो वर्ष की अवधि तक सेवा करने वाले, एनसीसी का बी प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले, केंद्र या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था से कंप्यूटर एप्लीकेशन का प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले या फिर किसी खेल में राज्य का प्रतिनिधित्व कर चुके खिलाड़ियों को वरीयता दी जाएगी।

    वन रक्षकों के किस वर्ग के हैं कितने पद

    • सामान्य-144
    • अनुसूचित जाति-199
    • अनुसूचित जनजाति-10
    • अन्य पिछड़ा वर्ग-279
    • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग-15

    वन्यजीव रक्षकों के श्रेणीवार रिक्त पद

    • सामान्य-4
    • अनुसूचित जाति-19
    • अनुसूचित जनजाति-1
    • अन्य पिछड़ा वर्ग-36
    • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग-1

    इसे भी पढ़ें- EPIL Recruitment 2025: ईपीआईएल में मैनेजर पदों पर भर्ती का एलान, 8 अप्रैल तक फॉर्म भरने का मौका, 70 हजार तक मिलेगी सैलरी