Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    EPIL Recruitment 2025: ईपीआईएल में मैनेजर पदों पर भर्ती का एलान, 8 अप्रैल तक फॉर्म भरने का मौका, 70 हजार तक मिलेगी सैलरी

    Updated: Thu, 20 Mar 2025 11:31 PM (IST)

    ईपीआईएल की ओर से सीनियर मैनेजर ग्रेड 1 व 2 मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है। जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए योग्यता पूरी करते हैं वे निर्धारित अंतिम तिथि 8 अप्रैल 2025 तक आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। इस भर्ती में चयनित होने के वाले अभ्यर्थियों को पदानुसार 40 से लेकर 70 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन किया जायेगा।

    Hero Image
    EPIL Recruitment 2025 की पूरी डिटेल यहां से करें चेक।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट्स इंडिया लिमिटेड में मैनेजर पदों पर भर्ती निकाली गई है जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 19 मार्च से शुरू कर दी गई है। जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए निर्धारित योग्यता रखते हैं वे इसमें शामिल होने के लिए ऑनलाइन माध्यम से ईपीआईएल की ऑफिशियल वेबसाइट epi.gov.in पर जाकर आवेदन प्रकिया पूर्ण कर सकते हैं। फॉर्म भरने के लिए लास्ट डेट 8 अप्रैल तय की गई है। इसके बाद किसी भी हाल में आवेदन स्वीकार नहीं किये जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भर्ती विवरण

    इस भर्ती के माध्यम से सीनियर मैनेजर (लीगल/ इलेक्ट्रिक/ सिविल), मैनेजर ग्रेड 1 (लीगल/ इलेक्ट्रिकल/ सिविल), मैनेजर ग्रेड 2 (मैकेनिकल/ इलेक्ट्रिकल/ सिविल), असिस्टेंट मैनेजर (लीगल/ फाइनेंस/ मैकेनिकल/ इलेक्ट्रिकल/ सिविल) पदों पर भर्ती की जाएगी।

    एप्लीकेशन प्रॉसेस

    • इस भर्ती में शामिल होने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी स्वयं ही ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकते हैं। आपकी सहूलियत के लिए यहां आवेदन की स्टेप्स एवं एप्लीकेशन फॉर्म का डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करवाया जा रहा है जिससे आप आसानी से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।
    • आवेदन पत्र भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
    • वेबसाइट के होम पेज पर करियर में जाकर भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
    • अब आपको जिस पद के लिए आवेदन करना है उस पर क्लिक करें।
    • पहले Don't have an account? Register Here पर क्लिक करके पंजीकरण कर लें।
    • रजिस्ट्रेशन होने के बाद अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।
    • अंत में पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

    EPIL Various Manager Recruitment 2025 Online Form link

    योग्यता एवं मापदंड

    इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी का पदानुसार संबंधित ब्रांच में बीई/ बीटेक/ AMIE/ CA/ICWA/ MBA (Fin)/ LLB/ ग्रेजुएशन आदि उत्तीर्ण किया हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 42 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग से आने वाले अभ्यर्थियों को ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट दी जाएगी। ध्यान रखें कि आयु की गणना 28 फरवरी 2025 को ध्यान में रखकर की जाएगी। भर्ती से जुड़ी पात्रता सहित विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

    वेतन

    इस भर्ती में सीनियर मैनेजर पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 70000 रुपये प्रतिमाह, मैनेजर ग्रेड 1 पदों पर चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को 60000 रुपये प्रति महीना, मैनेजर ग्रेड 2 पदों पर नियुक्त होने वाले उम्मीदवारों को 50000 रुपये प्रतिमाह और असिस्टेंट मैनेजर पदों पर चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को 40000 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जायेगा।

    यह भी पढ़ें- IPPB Recruitment 2025: इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में ग्रेजुएट युवाओं के पास सरकारी नौकरी पाने का मौका, 21 मार्च तक कर लें अप्लाई