IPPB Recruitment 2025: इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में ग्रेजुएट युवाओं के पास सरकारी नौकरी पाने का मौका, 21 मार्च तक कर लें अप्लाई
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में सर्किल बेस्ड ऑफिसर के रिक्त पदों पर भर्ती हो रही है जिसमें शामिल होने के लिए आवेदन की लास्ट डेट 21 मार्च निर्धारित है। जो भी अभ्यर्थी किसी भी स्ट्रीम से स्नातक उत्तीर्ण हैं और बिना परीक्षा के बैंक में सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं वे बिना देरी करते हुए तय तिथि के अंदर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। बैंक में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के पास बेहतरीन मौका है। इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की ओर से सर्किल बेस्ड ऑफिसर (CBO) पदों पर भर्ती हो रही है। इस भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट 21 मार्च 2025 निर्धारित है। ऐसे में जो अभ्यर्थी स्नातक उत्तीर्ण हैं वे बिना देरी करते हुए IPPB की ऑफिशियल वेबसाइट www.ippbonline.com पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। ध्यान रखें कि फॉर्म केवल ऑनलाइन ही भरा जा सकता है, अन्य किसी भी प्रकार से फॉर्म स्वीकार नहीं होंगे।
फॉर्म भरने से पहले चेक कर लें पात्रता
इस भर्ती में आवेदन के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। अभ्यर्थी उसी राज्य से आवेदन कर सकते हैं जिसके वे मूल निवासी हैं।
आयु सीमा
इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 35 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित श्रेणी से आने वाले अभ्यर्थियों को ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।
एप्लीकेशन प्रॉसेस एवं शुल्क
इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यथी ऑनलाइन माध्यम से www.ippbonline.com पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। इसके साथ ही आप इस पेज पर दिए गए आवेदन के डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। आवेदन के साथ ही अभ्यर्थियों को वर्ग के अनुसार निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा। जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए एप्लीकेशन फीस 750 रुपये और एससी, एसटी पीएच वर्ग को एप्लीकेशन फीस 150 रुपये तय की गई है।
- IPPB Recruitment 2025 Online Form Link
- नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।
चयन प्रक्रिया
इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को ग्रेजुएशन में प्राप्त अंकों के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जायेगा। शॉर्टलिस्ट किये गए अभ्यर्थियों को अगले चरण इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जायेगा। इंटरव्यू में किये गए प्रदर्शन के आधार पर अभ्यर्थियों की फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।
कितनी मिलेगी सैलरी
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में सर्किल बेस्ड ऑफिसर पदों पर चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को लगभग 30 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन प्रदान किया जायेगा। भर्ती से जुड़ी अधिक डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं या ऊपर दिए नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करके जानकारी हासिल कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।