Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BHU Recruitment: बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी ने जूनियर क्लर्क के पदों पर निकाली भर्ती, 17 अप्रैल तक करें आवेदन

    Updated: Thu, 20 Mar 2025 12:03 PM (IST)

    इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले सामान्य ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपए का भुगतान करना होगा। वहीं एससी एसटी पीडब्ल्यूबीडी महिला वर्ग को फीस के भुगतान के छूट दी गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 17 अप्रैल 2025 है। अंतिम तथि बीतने के बाद कोई भी एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं होगा।

    Hero Image
    BHU Junior Clerk Recruitment 2025: बीएचयू ने जूनियर क्लर्क के पदों पर भर्ती निकाली है।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी ने जूनियर क्लर्क (Group C) के पदों पर भर्ती निकाली है। यूनिवर्सिटी की ओर से जारी सूचना के अनुसार, कुल 199 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इस वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर bhu.ac.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के कैंडिडेट्स की आयु 18 से 30 साल के बीच होनी चाहिए। वहीं, एससी/एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए यह एज लिमिट 18 से 35 साल के बीच है। वहीं, ओबीसी वर्ग के युवाओं के लिए यह आयु सीमा 18-33 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु की गणना 17 अप्रैल 2025 से होगी। वैकेंसी से जुड़ी अहम तिथि, वैकेंसी डिटेल्स और एजुकेशन क्वालिफिकेशन सहित अन्य डिटेल्स नीचे अभ्यर्थी देख सकते हैं। 

    BHU Junior Clerk Jobs 2025: ये हैं बीएचयू जूनियर क्लर्क भर्ती से जुड़ी अहम तिथियां 

    • बीएचयू जूनियर क्लर्क भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत- 18 मार्च,2025 
    • बीएचयू जूनियर क्लर्क भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख- 17 अप्रैल, 2025 

    BHU Junior Clerk Recruitment 2025: ये मांगी है एजुकेशन क्वालिफिकेशन

    बीएचयू जूनियर क्लर्क भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन (सेकेंड क्लास) पास होना चाहिए। साथ ही, किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ऑफिस ऑटोमेशन, बुक कीपिंग और वर्ड प्रोसेसिंग में कम से कम 6 महीने में कंप्यूटर ट्रेनिंग प्राप्त की हो या या फिर एआईसीटीई (AICTE) द्वारा मान्यता प्राप्त कंप्यूटर में डिप्लोमा (सेकेंड क्लास) होना आवश्यक है।

    BHU Junior Clerk Vacancy 2025: वैकेंसी डिटेल्स

    इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 199 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें, 80 सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित हैं। साथ ही, 20 पद ईडब्लूएस वर्ग में और 28 पोस्ट एससी कैटेगिरी में भरे जाएंगे। इसके अलावा, एसटी श्रेणी में 13, ओबीसी में 50 और दिव्यांग वर्ग के लिए 8 पद निर्धारित किए गए हैं।

    BHU Junior Clerk Notification 2025: ऐसे होगा चयन 

    इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन विभिन्न चरणों में आयोजित होने वाली परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। इस विषय में ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: EXIM Bank Recruitment 2025: इंडिया एक्जिम बैंक ने MT समेत अन्य पदों पर निकाली भर्ती, 22 मार्च से करें आवेदन