बजट में यूपी की चांदी, पांच साल में 33 लाख करोड़ तक पहुंचेगी अर्थव्यवस्था; योगी सरकार का मास्टर प्लान आएगा काम
राज्य की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन डॉलर तक ले जाने के लिए गुरुवार को प्रदेश सरकार ने मजबूत कदम बढ़ा दिया है। प्रयागराज महाकुंभ से अर्थव्यवस्था में करीब साढ़े तीन लाख करोड़ के इजाफे के अनुमान नए बजट से 2.25 लाख करोड़ रुपये पूंजीगत व्यय (विकास मद) से इसमें तेजी आएगी। पांच साल के अंदर यूपी की अर्थव्यवस्था एक ट्रिलियन डॉलर की हो जाएगी।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। राज्य की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन डॉलर तक ले जाने के लिए गुरुवार को प्रदेश सरकार ने मजबूत कदम बढ़ा दिया है। प्रयागराज महाकुंभ से अर्थव्यवस्था में करीब साढ़े तीन लाख करोड़ के इजाफे के अनुमान नए बजट से 2.25 लाख करोड़ रुपये पूंजीगत व्यय (विकास मद) से इसमें तेजी आएगी।
सरकार की सोच के हिसाब से चीजें आगे बढ़ीं तो पांच साल के अंदर यूपी की अर्थव्यवस्था एक ट्रिलियन डॉलर की हो जाएगी। नए बजट से राज्य की जीएसडीपी 33 लाख करोड़ तक पहुंच जाने का अनुमान है। अभी राज्य की अर्थव्यवस्था 25.49 लाख करोड़ रुपये के करीब है।
78.93 लाख करोड़ तक पहुंच जाएगी यूपी की अर्थव्यवस्था
गुरुवार को बजट पेश होने के बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने प्रदेश की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन डॉलर तक ले जाने के संकल्प व लक्ष्य को दोहराया। एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था तक पहुंचने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा नियुक्त कंसल्टेंट डिलाइट ने जो खाका खींचा है उसके मुताबिक 2027-28 में प्रदेश की अर्थव्यवस्था 78.93 लाख करोड़ तक पहुंच जाएगी।
जीएसडीपी 33 लाख करोड़ तक पहुंचेगी
इसके लिए अब वर्ष 2027-28 तक लगातार 32.6 प्रतिशत से अधिक की दर से अर्थव्यवस्था में वृद्धि होनी चाहिए। प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बताया कि 2025-26 में प्रदेश की जीएसडीपी 30,77,500 करोड़ रुपये अनुमानित है। विकास की जो रफ्तार है वह ऐसे ही बनी रही तो जीएसडीपी 33 लाख करोड़ तक पहुंच जाएगी।
एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था का लक्ष्य तय
उन्होंने यह भी कहा कि जब राज्य ने एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था का लक्ष्य तय किया था, उस समय अमेरिकी डॉलर की कीमत इतनी नहीं थी। अब अमेरिकी डॉलर का मूल्य और बढ़ गया है। वित्त मंत्री को प्रयागराज महाकुंभ से बहुत उम्मीदें हैं। उन्होंने कहा कि जिस हिसाब से इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए बजट आवंटित किया गया है, इन कामों के पूरा होने पर इसका सकारात्मक प्रभाव जीएसडीपी पर नजर आएगा।
सरकार को निवेश एग्रीमेंटों से बहुत उम्मीदें
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना का मानना है कि मौजूदा गति से करीब पांच साल में यूपी इस लक्ष्य को हासिल कर लेगा। सरकार जिस योजना से काम कर रही है यह लक्ष्य पहले भी हासिल किया जा सकता है। सरकार को निवेश एग्रीमेंटों से बहुत उम्मीद है। निवेश एग्रीमेंटों के धरातल पर उतरने और उद्योगों से उत्पादन तेज हुआ तो राज्य की अर्थव्यवस्था में बहुत तेज इजाफा होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।