UP Board Exam 2025: यूपी बोर्ड ने संसाधनों के अभाव में बदले गए केंद्र व परीक्षकों की मांगी सूची, मची खलबली
(UP Board Exam 2025) यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट प्रायोगिक परीक्षा का पहला चरण पूरा हुआ। बोर्ड सचिव ने सभी क्षेत्रीय कार्यालयों से संसाधन की कमी के कारण बदले गए परीक्षा केंद्र परीक्षा से असमर्थता जताने वाले परीक्षकों की संख्या और एप से अंक प्रदान करने के लिए परिवर्तित कराए गए मोबाइल नंबरों के संबंध में जानकारी मांगी है। इस चरण में आठ मंडलों में परीक्षा कराई गई।

राज्य ब्यूरो, प्रयागराज। यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट प्रायोगिक परीक्षा का पहला चरण शनिवार को पूरा हो गया। इसके साथ ही बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने सभी पांच क्षेत्रीय कार्यालयों के अपर सचिवों से संसाधन की कमी के कारण बदले गए परीक्षा केंद्र, परीक्षा से असमर्थता जताते हुए प्रत्यावेदन देने वाले परीक्षकों की संख्या तथा एप से अंक प्रदान करने के लिए परिवर्तित कराए गए मोबाइल नंबरों के संबंध में जानकारी मांगी है।
इसकी समीक्षा कर बोर्ड देखेगा कि यह स्थिति क्यों आई। लापरवाही की स्थिति मिलने पर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
आठ मंडलों में हुई प्रायोगिक परीक्षा
इस चरण में आठ मंडलों अलीगढ़, मेरठ, मुरादाबाद, कानपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी और गोरखपुर के जनपदों में परीक्षा कराई गई। पहली बार इस परीक्षा में परीक्षार्थियों को अंक देने और परीक्षक की उपस्थिति प्रमाणित करने के लिए एप की व्यवस्था की गई।
ओटीपी नहीं मिलने से प्रायोगिक परीक्षा में व्यवधान आया
परीक्षा लेने परीक्षक केंद्र पर पहुंचे तो उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के पोर्टल पर अपलोड उनका नंबर क्रियाशील नहीं था। इसके कारण ओटीपी नहीं मिलने से प्रायोगिक परीक्षा में व्यवधान आया। इसके चलते परीक्षा के बीच में मोबाइल नंबर अपडेट करने का अवसर देकर परीक्षा संपन्न कराई।
इसे भी पढ़ें- UP Board Exam में चीटिंग कराने पर आजीवन कारावास, नकल माफिया और सॉल्वरों पर शिकंजा कसने की तैयारी
.jpg)
बोर्ड सचिव ने परीक्षकों को निर्देश दिए थे
इसके अलावा केंद्रों ने अपने यहां प्रयोगशाला तथा परीक्षा संबंधी व्यवस्था होने के साथ-साथ सीसीटीवी संचालित होने की जानकारी पूर्व में दी थी, लेकिन बोर्ड सचिव ने परीक्षकों को निर्देश दिए थे कि केंद्र पर परीक्षा संबंधी संसाधन नहीं होने पर क्षेत्रीय कार्यालयों एवं डीआइओएस को
जानकारी देकर नजदीकी केंद्र पर परीक्षा संपन्न कराई जाए। ऐसे में बोर्ड ने यह जानकारी भी मांगी है कि परीक्षा संपन्न कराने के लिए कितने केंद्र बदले गए। रविवार से दूसरे चरण की परीक्षा शेष 10 मंडलों के 39 जिलों में प्रारंभ होगी, जो 16 फरवरी तक चलेगी। इसके लिए 11,24,121 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।