UP Board Admit Card 2025: यूपी 10th, 12th बोर्ड एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जल्द हो सकते हैं उपलब्ध, विद्यार्थी स्कूल से कर सकेंगे प्राप्त
माध्यमिक शिक्षा परिषद् उत्तर प्रदेश प्रयागराज की ओर से यूपी बोर्ड 10th 12th बोर्ड परीक्षाओं के लिए छात्रों के एडमिट कार्ड जल्द ही स्कूलों को उपलब्ध करवा दिए जाएंगे। इसके बाद सभी छात्र अपने स्कूल में जाकर प्रिंसिपल या क्लास टीचर से संपर्क करके अपने प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकेंगे। बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 24 फरवरी से 12 मार्च तक करवाया जायेगा।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। यूपी बोर्ड से हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं की शुरुआत 24 फरवरी 2025 से होगी। परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्र-छात्राओं के लिए एडमिट कार्ड जल्द ही माध्यमिक शिक्षा परिषद्, उत्तर प्रदेश, प्रयागराज की ओर से उपलब्ध करवा दिए जाएंगे। बोर्ड की ओर से यूपी बोर्ड परीक्षा प्रवेश पत्र राज्यभर के स्कूलों को उपलब्ध करवाए जायेंगे, किसी भी स्टूडेंट को पर्सनल रूप से प्रवेश पत्र नहीं भेजे जायेंगे।
स्टूडेंट्स अपने स्कूल से ही प्राप्त कर सकेंगे एडमिट कार्ड
यूपी बोर्ड परीक्षाओं में भाग लेने जा रहे स्टूडेंट्स को बता दें कि प्रवेश पत्र स्कूलों में भेजे जायेंगे। इसके बाद छात्र अपने स्कूल में जाकर स्कूल प्रिंसिपल/ क्लास टीचर से अपना प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकेंगे। अन्य किसी भी प्रकार से या जगह से एडमिट कार्ड प्राप्त नहीं किया जा सकता है।
इन डेट्स में संपन्न होगा बोर्ड एग्जाम
यूपी बोर्ड की ओर से दोनों ही कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 24 फरवरी 2025 से लेकर 12 मार्च 2025 तक करवाया जायेगा। हाई स्कूल का पहला पेपर हिंदी, प्रारंभिक हिंदी एवं हेल्थकेयर एवं इंटरमीडिएट का पहला पेपर सैन्य विज्ञान एवं हिंदी, सामान्य हिंदी का आयोजित किया जायेगा।
दो शिफ्ट में आयोजित होगी परीक्षा
आपको बता दें यूपी बोर्ड बोर्ड मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षाओं का आयोजन दो शिफ्ट में करवाया जायेगा। पहली शिफ्ट की परीक्षा प्रातः 8:30 बजे से 11:45 बजे तक और दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक संपन्न करवाई जाएंगी।
.jpg)
एडमिट कार्ड केंद्र पर लेकर जाएं साथ
सभी छात्र ध्यान रखें कि वे जब भी परीक्षा सेंटर पर एग्जाम देने जाएं तो अपना एडमिट कार्ड साथ लेकर जाएं ताकी आपका वेरिफिकेशन हो सके। जो छात्र परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड उपलब्ध नहीं करवा पाएंगे उनको परीक्षा देने से रोक दिय जायेगा।
54 लाख से अधिक स्टूडेंट्स बोर्ड परीक्षाओं में लेंगे भाग
माध्यमिक शिक्षा परिषद्, उत्तर प्रदेश, प्रयागराज की ओर से साझा की गई डिटेल के मुताबिक इस बार हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट दोनों ही कक्षाओं को मिलाकर 54,38,597 छात्र-छात्राएं बोर्ड परीक्षा में भाग लेंगे। सभी स्टूडेंट्स बोर्ड परीक्षाओं से जुड़ी अन्य डिटेल के लिए बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।