Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP एटीएस के हत्थे चढ़ा आइएस के खुरसान मॉड्यूल का सरगना गौस मोहम्मद

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Thu, 09 Mar 2017 06:09 PM (IST)

    एटीएस ने रायबरेली से आज देश में आइएस मॉड्यल के मास्टरमाइंड गौस मोहम्मद को उसके साथी के साथ गिरफ्तार किया है। गौस मोहम्मद एयरफोर्स से रिटायर्ड है। वह ए ...और पढ़ें

    Hero Image
    UP एटीएस के हत्थे चढ़ा आइएस के खुरसान मॉड्यूल का सरगना गौस मोहम्मद

    लखनऊ (जेएनएन)। देश तथा उत्तर प्रदेश में आइएस के मॉड्यूल का सरगना आज उत्तर प्रदेश एटीएस के हाथ चढ़ गया। एटीएस ने रायबरेली से आज देश में आइएस मॉड्यल के मास्टरमाइंड गौस मोहम्मद को उसके साथी के साथ गिरफ्तार किया है। गौस मोहम्मद एयरफोर्स से रिटायर्ड है। वह एयरमैन के पद पर कार्यरत था।
    यूपी एटीएस ने मास्टरमाइंड रिटायर्ड एयरफ़ोर्स कर्मी गौस मोहम्मद और उसके साथी अजहर को रायबरेली से गिरफ्तार किया है। लखनऊ में उत्तर प्रदेश एटीएस के साथ एनकाउंटर में मारा गया आतंकी सैफुल्लाह को सिर्फ मोहरा था। एटीएस ने आइएस के गौस मोहम्मद खान व अजहर को गिरफ्तार किया है।
    गौस मोहम्मद एयरफोर्स में एयरमैन था। गौस 15 वर्ष तक एयरफोर्स में रहा। वही युवाओं का प्रेरणास्रोत रहा। लखनऊ में मारा गया आतंकी सैफुल्लाह तो सिर्फ मोहरा था। भारत में आइएस की जड़ मजबूत करने का मास्टरमाइंड तो एयरफोर्स में काम कर चुका गौस मोहम्मद खान है। 
    पहले माना जा रहा था कि सैफुल्लाह आइएस के खुरसान मॉड्यूल का भारत में सरगना है। मगर गौस मोहम्मद की गिरफ्तारी के बाद अब सामने आ रहा है कि वह तो महज मोहरा था। असली सरगना तो कानपुर का रहने वाला गौस मोहम्मद (जीएम) खान है, जो कि इंडियन एयरफोर्स में एयनमैन के पद पर काम कर चुका है।
    वह उज्जैन पैसेंजर ब्लास्ट के बाद से फरार था। ब्लास्ट मामले में मध्य प्रदेश के पिपरिया में चलती बस से कानपुर निवासी दानिश अख्तर उर्फ जफर, आतिश और अलीगढ़ निवासी सैयद मीर हुसैन को पकड़ा गया था। इनके पास ट्रेन के टिकट और ब्लास्ट के वीडियो मिले हैं।
    तीन दिन पहले मध्य प्रदेश की भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन में हुए धमाके के बाद खुफिया इनपुट पर कार्रवाई करते हुए यूपी एटीएस सैफुल्लाह नाम के आतंकी तक पहुंची। बताया जा रहा है कि ट्रेन में पाइप बम के धमाके में भी यह शामिल था।
      

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें