Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Aided: यूपी में शिक्षकों और प्रधानाध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया 31 मार्च तक होगी पूरी, सरकार ने दिया आश्वासन

    Updated: Tue, 17 Dec 2024 06:44 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश में अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) जूनियर हाईस्कूलों में 42066 शिक्षकों और 1544 प्रधानाध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया 31 मार्च 2025 तक पूरी की जाएगी। विधान परिषद में सरकार ने यह आश्वासन दिया है। लिखित परीक्षा के परिणाम से असंतुष्ट अभ्यर्थी हाईकोर्ट गए थे लेकिन कोर्ट ने सभी याचिकाएं खारिज कर दी हैं। अब भर्ती प्रक्रिया पूरी होने का रास्ता साफ हो गया है।

    Hero Image
    शिक्षकों और प्रधानाध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया 31 मार्च तक पूरी होगी। (तस्वीर जागरण)

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) जूनियर हाईस्कूलों में शिक्षक के 42,066 पदों और प्रधानाध्यापकों के 1544 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया 31 मार्च 2025 तक पूरी की जाएगी। मेरिट लिस्ट, अंतिम चयन परिणाम और फिर तैनाती निर्धारित तारीख तक पूरी की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीते नौ महीने से अभ्यर्थी चयन परिणाम जारी न होने से परेशान हैं। बीते 15 फरवरी को हाई कोर्ट ने परीक्षा परिणाम जारी करने को लेकर दायर याचिकाओं को खारिज कर दिया था। विधान परिषद में निर्दलीय सदस्य राजबहादुर सिंह चंदेल व डॉ. आकाश अग्रवाल के सवाल के जवाब में सरकार ने यह आश्वासन दिया।

    अध्यापक चय परीक्षा 2021 अभी तक पूरी नहीं हुई

    निर्दलीय सदस्य डॉ. आकाश अग्रवाल ने इस मुद्दे पर सदन से बहिर्गमन भी किया। दोनों ही सदस्यों ने कहा कि एडेड जूनियर हाईस्कूलों के रिक्त प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक चयन परीक्षा 2021 अभी तक पूरी नहीं हो पाई है।

    इसे भी पढ़ें- जूनियर हाईस्कूल शिक्षक भर्ती 2021 का संशोधित परिणाम घोषित, 43610 अभ्‍यर्थी उत्तीर्ण, यहां देखें रिजल्‍ट

    लिखित परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट हुए थे अभ्यर्थी

    42,066 सहायक अध्यापकों के पदों के सापेक्ष 2,71,071 अभ्यर्थी और 1544 प्रधानाध्यापकों के पदों पर 14,931 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। लिखित परीक्षा के परिणाम से असंतुष्ट अभ्यर्थी इसके खिलाफ हाई कोर्ट चले गए।

    कोर्ट ने खारिज कर दी थी याचिकाएं

    नौ महीने पहले कोर्ट ने सभी याचिकाएं खारिज कर दी हैं। फिर भी बेसिक शिक्षा विभाग प्रक्रिया नहीं पूरी कर रहा। ऐसे में विधान परिषद के सभापति कुंवर मानवेन्द्र सिंह ने बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह को निर्देश दिए कि वह 31 मार्च 2025 तक भर्ती प्रक्रिया को पूरी कराएं। मंत्री ने सदन को भरोसा दिलाया कि वह निधारित तारीख तक प्रक्रिया को पूरी करेंगे।

    बता दें कि इस भर्ती के अभ्यर्थी सीपी सिंह सिंगरौर, ज्ञानवेंद्र सिंह बंटी आदि ने बताया था कि यह याचिका 25 फरवरी 2024 को कोर्ट ने खारिज कर दी थी। इसी के साथ भर्ती पूरी किए जाने का रास्ता साफ हो गया।

    इसे भी पढ़ें- UP Aided: कोर्ट से रास्ता साफ, शासन में फंसी जूनियर एडेड शिक्षक भर्ती, अभ्यर्थी परिक्रमा कर हुए हैरान