Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जूनियर हाईस्कूल शिक्षक भर्ती 2021 का संशोधित परिणाम घोषित, 43610 अभ्‍यर्थी उत्तीर्ण, यहां देखें रिजल्‍ट

    By Brijesh SrivastavaEdited By:
    Updated: Wed, 07 Sep 2022 11:09 AM (IST)

    उप्र अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) जूनियर हाईस्कूल शिक्षक भर्ती परीक्षा-2021 का संशोधित परीक्षाफल घोषित हो गया है। आज बुधवार 7 सितंबर की दोपहर से वेबसाइट updeled.gov.in पर देख सकते हैं। पूर्व घोषित परिणाम में सफल रहे 3300 से ज्यादा परीक्षार्थी संशोधित परिणाम में अनुत्तीर्ण हो गए हैं।

    Hero Image
    त्‍तर प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) जूनियर हाईस्कूल शिक्षक भर्ती परीक्षा-2021 का संशोधित परीक्षाफल वेबसाइट पर देख सकते हैं।

    प्रयागराज, राज्य ब्यूरो। उत्‍तर प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) जूनियर हाईस्कूल शिक्षक भर्ती परीक्षा 2021 का संशोधित परीक्षाफल उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी (पीएनपी) सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने घोषित कर दिया है। इसके पहले 15 नवंबर-2021 को जारी किए परीक्षाफल को निरस्त कर दिया गया। घोषित किए गए परीक्षाफल में प्रधानाध्यापक पद के लिए 1544 और सहायक अध्यापक पद के लिए 42,066 परीक्षार्थी सफल हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज से इस वेबसाइट पर देखें रिजल्‍ट : परीक्षाफल आज बुधवार 7 सितंबर की दोपहर से वेबसाइट updeled.gov.in पर देखा जा सकेगा। पूर्व घोषित परिणाम में सफल रहे 3300 से ज्यादा परीक्षार्थी संशोधित परिणाम में अनुत्तीर्ण हो गए हैं।

    प्रधानाध्यापक के 390, सहायक अध्यापक के 1504 पदों पर होगी भर्ती : कुल 1894 पदों के लिए एडेड जूनियर हाईस्कूल प्रधानाध्यापक एवं सहायक अध्यापक चयन परीक्षा-2021 प्रदेश भर में 17 अक्टूबर 2021 को कराई गई थी। इसके माध्यम से प्रधानाध्यापक के 390 एवं सहायक अध्यापक के 1504 पदों पर भर्ती होनी है। पहले इसका परिणाम 15 नवंबर को घोषित किया गया था, जिसमें प्रधानाध्यापक पद के लिए 1722 और सहायक अध्यापक पद के लिए 45257 अभ्यर्थी सफल हुए थे। इस परिणाम पर 571 अभ्यर्थियों ने कम अंक दिए जाने का आरोप लगाते हुए प्रत्यावेदन दिए थे। शासन ने जांच कराई तो 132 को कम अंक मिलने का मामला सामने आया।

    शासन ने 15 घोषित परिणाम को निरस्‍त कर दिया था : शासन के आदेश पर पीएनपी सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने परीक्षाफल का पुनर्मूल्यांकन कराकर संशोधित परिणाम तैयार कराया और अनुमति के लिए शासन को भेज दिया। शासन ने 15 नवंबर को घोषित परिणाम को निरस्त कर संशोधित परिणाम जारी करने की अनुमति 30 अगस्त को प्रदान की थी।

    क्‍या कहते हैं पीएनपी सचिव : संशोधित परिणाम जारी करने के साथ पीएनपी सचिव ने बताया कि सहायक अध्यापक अध्यापक/ प्रधानाध्यापक परीक्षा के लिए पहली पाली में पंजीकृत 3,35,491 में से 2,71,071 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे, जिसमें से 42,066 सफल हुए हैं। इसके अलावा प्रधानाध्यापक के लिए द्वितीय प्रश्नपत्र की परीक्षा में पंजीकृत 19,559 परीक्षार्थियों में से 14,931 शामिल हुए थे। इसमें 1,544 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं।