Lucknow: रिवरफ्रंट के जंगल में ले जाकर 2 युवकों ने दिव्यांग किशोरी से किया था दुष्कर्म, पूछताछ में उगला सच
लखनऊ के हजरतगंज इलाके में एक नाबालिग मंदबुद्धि लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आई है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि आरोपियों ने लड़की को रिवरफ्रंट के जंगल में ले जाकर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, लखनऊ। हजरतगंज इलाके में घर से ले जाकर मानसिक मंदित किशोरी से दो आरोपितों ने रिवरफ्रंट के जंगल में उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म को अंजाम दिया था। 24 घंटे में घटना का राजफाश करते हुए पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि मुकदमे में नामजद दो लोगों की भूमिका नहीं मिली है। ऐसे में विवेचना के आधार पर उनका नाम हटाया जाएगा।
हजरतगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए एक कालोनी निवासी युवती ने बताया था कि उसकी 13 वर्षीय दिव्यांग बहन को घर के पास ही रहने वाले तीन युवकों ने कार में ले जाकर बहला-फुसला कर दुष्कर्म को अंजाम दिया। इसके बाद देर रात पीड़िता को घर के बाहर छोड़कर फरार हो गए।
मंगलवार सुबह कपड़ों में खून व शरीर में चोट देखकर पूछा तो बच्ची ने सारी जानकारी दी। इसके आधार पर पास के ही रहने वाले विशाल, सुजल, जतिन के खिलाफ पाक्सो, एससी/एसटी और दुष्कर्म के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया।
मामले की जांच सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) विकास जायसवाल को सौंपी गई। मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने तीनों आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की और पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद मजिस्ट्रेट के बयान भी दर्ज कराए गए।
जांच के बाद पुलिस को विशाल और जतिन की भूमिका नहीं मिली। जबकि इलाके में ही रहने वाले रोहित उर्फ राकी का नाम प्रकाश में आया। इसके बाद पुलिस ने हजरतगंज से लेकर 1090 चौराहा और रिवरफ्रंट के आसपास लगे कैमरे चेक किए।
कैमरे में भी रोहित की फुटेज कैद हुई। इसके आधार पर पुलिस ने रोहित और नामजद सुजल को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। शुरुआती पूछताछ में दोनों आरोपित पुलिस को गुमराह करते रहे लेकिन फिर अपने ही जवाबों में फंसते चले गए। कड़ाई से पूछताछ में दोनों ने घटना स्वीकार कर ली।
एसीपी ने बताया कि पूछताछ के आधार पर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपित सुजल इलाके की एक कपड़ा दुकान पर काम करता है जबकि रोहित सैलून पर काम करता है। दोनों ने मिलकर रात करीब 11 बजे वारदात को अंजाम दिया था। वहीं, वीवीआइपी इलाके में हुई घटना से पुलिस पर भी सवालिया निशान खड़ा हो रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।