Lucknow Rape Case: यूपी के लखनऊ में किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म, पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार
लखनऊ के में शनिवार को कार्यक्रम से लौट रही किशोरी को तीन युवकों - मुस्ताक एहसान और साहिल ने अगवा कर सड़क किनारे पीटा और सामूहिक दुष्कर्म किया। पुलिस ने शिकायत मिलते ही मेडिकल कराकर मुकदमा दर्ज किया और तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। डीसीपी दक्षिणी निपुण अग्रवाल ने बताया कि आगे की कार्रवाई जारी है और पीड़िता के बयान के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
जागरण संवाददाता, लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोसाईगंज इलाके में शनिवार देर रात करीब दो बजे गांव में आयोजित कार्यक्रम से घर लौटते वक्त किशोरी को तीन युवकों ने पकड़ लिया। फिर खींचकर सड़क किनारे खड़े डाले में ले गए और मुंह दबाकर पिटाई कर सामूहिक दुष्कर्म किया। डीसीपी दक्षिणी निपुण अग्रवाल ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही तीन टीमों ने मिलकर आरोपितों को गिरफ्तार कर ली। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
डीसीपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित गोसाईगंज के जौखंडी निवासी मुस्ताक, एहसान और साहिल है। जांच में सामने आया कि पीड़िता गांव में आयोजित कार्यक्रम का आयोजन था। उसी में शामिल होने के लिए देर रात गई थी। लौटते वक्त करीब दो बजे गए थे। वह अकेले घर लौट रही थी।
तीन लोगों से किशोरी से किया सामूहिक दुष्कर्म
तभी कार्यक्रम में शामिल मुस्ताक, एहसान और साहिल पीछा करने लगे। आधे रास्ते में पहुंचे और तीनों ने आवाज दी, पीड़िता भागी तो दौड़ाकर पकड़ लिया। इसके बाद पिटाई कर मुंह दबा दी। फिर सड़क किनारे खड़े डाले में ले गए। उसमें बारी-बारी से सामूहिक दुष्कर्म किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
किसी तरह उनके चंगुल से निकली और कुछ लोगों को देख आरोपित भागने लगे। इसपर पीड़िता ने मुश्ताक को पकड़ लिया, तो धक्का देकर आरोपित भाग निकला। किसी तरह पीड़िता घर पहुंची और घर वालों को आपबीती बताई।
डीसीपी ने बताया कि शिकायत मिलते ही मेडिकल करवाकर मुकदमा दर्ज कराया गया। इसके साथ ही तीन टीमों को गिरफ्तारी के लिए लगाया गया था। कुछ ही देर में गांव के पास से तीनों को दबोच लिया गया। पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बयान के आधार पर होगी आगे की कार्रवाई
डीसीपी ने बताया कि फिलहाल तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। जांच में घटना सही पाई गई है। अब पीड़िता के कोर्ट में बयान होने के बाद घटना पूरी तरह स्पष्ट हो सकेगी। वहीं, पीड़िता से एक बार फिर से बात की जाएगी। ताकि घटना में कोई और शामिल हो तो कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस गश्त पर फिर उठे सवाल
देर रात एक बार किशोरी को उठाकर सड़क किनारे सामूहिक दुष्कर्म कर दिया गया। इस दौरान सड़क से कोई भी पुलिसकर्मी गुजरता हुआ नहीं दिखा। अगर सही से पुलिस गश्त होती तो इस तरह की घटना से बचा सकता है। वहीं, घटना के बाद से किशोरी सदमें में है। घर वाले समझाने का प्रयास कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।