Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'श‍िकायत की तो जान से मार दूंगा', भू-माफ‍िया की धमकी से परेशान 102 साल की वृद्धा ने आत्‍मदाह का क‍िया प्रयास

    Updated: Sun, 02 Mar 2025 10:23 AM (IST)

    जनसुनवाई की वास्तविकता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि राजधानी में विधान भवन के पास आत्मदाह के लिए पहुंचने वाले पीड़ितों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है। शनिवार को भी उन्नाव से 102 वर्षीय बुजुर्ग महिला अपने बेटे के साथ पेट्रोल लेकर आत्मदाह के लिए पहुंच गईं। आत्मदाह निरोधी दस्ते ने दोनों को देखा तो उन्हें पकड़ लिया और दारुलशफा चौकी लेकर आए।

    Hero Image
    102 साल की वृद्धा ने आत्‍मदाह का क‍िया प्रयास।

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। जिला स्तर पर जनसुनवाई की वास्तविकता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि राजधानी में विधान भवन के पास आत्मदाह के लिए पहुंचने वाले पीड़ितों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है। शनिवार को भी उन्नाव से 102 वर्षीय बुजुर्ग महिला अपने बेटे के साथ पेट्रोल लेकर आत्मदाह के लिए पहुंच गईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आत्मदाह निरोधी दस्ते ने दोनों को देखा तो उन्हें पकड़ लिया और दारुलशफा चौकी लेकर आए। पूछताछ में सामने आया कि उनकी जमीन पर कब्जा हो गया है और सुनवाई नहीं हो रही है। हजरतगंज पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर दोनों को उन्नाव पुलिस के साथ वापस भेज द‍िया।

    102 साल की मां के साथ व‍िधान भवन पहुंचा था बेटा

    इस दौरान पुलिस ने बताया कि उन्नाव के सफीपुर कस्बा निवासी खुशीराम अपनी 102 वर्षीय मां रामपति के साथ यहां पहुंचे थे। ई-रिक्शा से उतरे और हाथ में पेट्रोल लेकर विधान भवन गेट नंबर पांच के पास जाने लगे। संदिग्ध लगने पर आत्मदाह निरोधी दस्ते ने पहुंचकर दोनों को पकड़ लिया।

    भू माफ‍ियाओं ने जमीन पर कर ल‍िया है कब्‍जा

    पूछताछ करने पर दोनों ने बताया कि भू-माफिया ने उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया है। पैरवी करने पर उनको व बेटे को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। बुजुर्ग महिला का आरोप है कि सफीपुर कोतवाली में कई बार शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। आरोपितों के डर से दोनों अपना घर छोड़कर रिश्तेदारों के घर पर रहने को मजबूर हैं।

    लखनऊ से उन्नाव पुल‍िस को क‍िया गया संपर्क

    इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि उन्नाव पुलिस से संपर्क कर पूरी जानकारी दी गई है। दोनों को कार्रवाई का आश्वासन मिलने के साथ ही उन्नाव से पुलिसकर्मियों को बुलाया गया है। दोनों को उनके सुपुर्द कर दिया गया है। साथ ही पता लगाया जा रहा है कि दोनों को किसने भेजा है। अगर किसी ने भेजा होगा तो उसके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

    शुक्रवार को भी पहुंचा था कई पर‍िवार

    इसी तरह शुक्रवार को भी सीतापुर से एक परिवार, कृष्णानगर से वृद्धा और प्रयागराज से युवक पहुंचा। ये सभी आत्‍मदाह करने के इरादे से पहुंचे थे। सभी को पुलिस ने तत्‍परता द‍िखाते हुए बचा ल‍िया और संबंधित पुलिस से कार्रवाई का आश्वासन दिलाया जिसके बाद सभी को गंतव्य तक पहुंचाया गया।

    यह भी पढ़ें: पेट्रोल छ‍िड़का-जलाई माच‍िस, व‍िधानभवन के सामने आत्‍मदाह करने जा रहा था पर‍िवार; पुल‍िस ने बचाया तो बोले...

    य‍ह भी पढ़ें: लखनऊ में विधान भवन के पास दंपति ने किया आत्मदाह का प्रयास, पुलिस ने बचाया