Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पेट्रोल छ‍िड़का-जलाई माच‍िस, व‍िधानभवन के सामने आत्‍मदाह करने जा रहा था पर‍िवार; पुल‍िस ने बचाया तो बोले...

    Updated: Sat, 01 Mar 2025 04:26 PM (IST)

    यूपी के कई जिलों में कार्रवाई न होने से परेशान पीड़ित आए दिन विधानभवन के पास आत्मदाह के इरादे से पहुंच रहे हैं। वहां तैनात आत्मदाह निरोधी दस्ते ने अधिकांश लोगों को बचा लिया है। इसी तरह शुक्रवार को भी सीतापुर से एक परिवार कृष्णानगर से वृद्धा और प्रयागराज से युवक पहुंचा। ये सभी आत्‍मदाह करने के इरादे से पहुंचे थे।

    Hero Image
    व‍िधानभवन के आगे आग लगाने जा रहा था पर‍िवार।

     जागरण संवाददाता, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के जिलों में कार्रवाई न होने से परेशान पीड़ित आए दिन विधानभवन के पास आत्मदाह के इरादे से पहुंच रहे हैं। वहां तैनात आत्मदाह निरोधी दस्ते ने अधिकांश लोगों को बचा लिया है। इसी तरह शुक्रवार को भी सीतापुर से एक परिवार, कृष्णानगर से वृद्धा और प्रयागराज से युवक पहुंचा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये सभी आत्‍मदाह करने के इरादे से पहुंचे थे। सभी को पुलिस ने तत्‍परता द‍िखाते हुए बचा ल‍िया और संबंधित पुलिस से कार्रवाई का आश्वासन दिलाया जिसके बाद सभी को गंतव्य तक पहुंचाया गया।

    आत्‍मनि‍रोधी दस्‍ते ने पर‍िवार को जान देने से बचाया

    सीतापुर से रामहेत पत्नी गुड़ि‍या, बेटे अनुराग, आकाश, योगेश और बेटी अनुराधा के साथ विधानभवन के पास पहुंचे गए। सभी ने अपने ऊपर पेट्रोल छिड़क लिया। वे सभी अपने आपको आग लगाने जा ही रहे थे कि वहां तैनात आत्मदाह निरोधी दस्ते ने देख लिया और सभी ने उन्‍हें घेर कर पकड़ लिया।

    घर पर कब्‍जे की श‍िकायत पर कार्रवाई न होने से थे परेशान

    इसके बाद सभी को दारुल सफा चौकी लेकर पहुंचे। वहां पूछताछ में रामहेत ने बताया कि सीतापुर के महरेटा के कुमायु गांव के रहने वाले हैं। वहां उनका घर है, जिस पर प्रधान संतोष नामक व्यक्ति कब्जा कर ले रहा है। विरोध पर जान से मारने की धमकी भी दे रहा है।

    धमका रहे थे आरोप‍ित

    इस बारे में कई बार स्थानीय पुलिस से शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो पाई। यही नहीं आरोपितों की तरफ से धमकाया भी जा रहा है। इस मामले में इंस्पेक्टर हजरतगंज विक्रम सिंह ने बताया कि संबंधित जिले की पुलिस से बात कर कार्रवाई का आश्वासन दिलाया गया है। साथ ही वहां की पुलिस को बुलाकर परिवार को सुपुर्द कर द‍िया गया है।

    कृष्णानगर पुलिस ने नहीं की सुनवाई

    इसके अलावा कृष्णानगर के कनौसी निवासी निशा देवी भी बेटे और नाती के साथ विधानभवन पहुंच गईं। उनको भी पकड़कर चौकी लाया गया तो उन्होंने बताया कि परिवारिक समस्या की शिकायत थाने पर की थी। लेकिन पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसमें भी हजरतगंज पुलिस ने संबंधित थाना प्रभारी से बात कर कार्रवाई के लिए कहा गया है।

    मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचा युवक

    इसके अलावा पुलिस ने बताया कि प्रयागराज निवासी सोनू भी पहुंचा था। उसको पुलिस ने पकड़ा तो उसने बताया कि वह मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचा है और कुछ नहीं बताया। पुलिस ने उसे संबंधित जिले की पुलिस को बुला कर सुपुर्द कर दिया गया है।

    यह भी पढ़ें: लखनऊ में विधान भवन के पास दंपति ने किया आत्मदाह का प्रयास, पुलिस ने बचाया

    यह भी पढ़ें: यूपी में SSP कार्यालाय के सामने युवक ने आत्मदाह का किया प्रयास, पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप... पांच अफसर निलंबित