लखनऊ में विधान भवन के पास दंपति ने किया आत्मदाह का प्रयास, पुलिस ने बचाया
लखनऊ में विधानभवन के पास सोमवार को दंपती ने आत्मदाह करने का प्रयास किया। यह देख वहां लोगों की भीड़ जुट गई। मौके पर तैनात आत्मदाह निरोधी दस्ता ने तेजी दिखाते हुए दोनों को बचा लिया। पुलिस ने बताया कि दोनों से पूछताछ की गई। बताया कि कानपुर में उनकी बेटी की गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज है लेकिन पुलिस उसमें कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।

जागरण संवाददाता, लखनऊ। राजधानी में विधान भवन के पास सोमवार को दंपती ने आत्मदाह करने का प्रयास किया। यह देख वहां लोगों की भीड़ जुट गई। मौके पर तैनात आत्मदाह निरोधी दस्ता ने तेजी दिखाते हुए दोनों को बचा लिया।
पुलिस ने बताया कि दोनों से पूछताछ करने पर सामने आया कि कानपुर जिले के बिल्हौर थाने में उनकी बेटी की गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज है, लेकिन पुलिस उसमें कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।
इस मामले में एसीपी विकास जायसवाल ने बताया कि संबंधित एसीपी से संपर्क कर टीम को यहां बुलाया गया है। उनको सुपुर्द कर आगे को कार्रवाई की जाएगी।
इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।