Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: शामली व बहराइच के CMO सह‍ित 16 चिकित्सा अधि‍कार‍ियों के तबादले, बलरामपुर अस्पताल के निदेशक सहित पांच रिटायर

    प्रादेशिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा संवर्ग के संयुक्त निदेशक ग्रेड के 16 अधिकारियों का गुरुवार को तबादला कर दिया गया। इसमें शामली व बहराइच के मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) भी शामिल हैं। शामली के सीएमओ डॉ. संजय अग्रवाल को संयुक्त जिला चिकित्सालय शामली का वरिष्ठ परामर्शदाता बनाया गया है। वहीं बहराइच के सीएमओ डॉ. सतीश कुमार सिंह को जिला संयुक्त चिकित्सालय महाराजगंज का वरिष्ठ परामर्शदाता बनाया गया है।

    By Ashish Kumar Trivedi Edited By: Vinay Saxena Updated: Fri, 01 Mar 2024 03:09 PM (IST)
    Hero Image
    शामली के सीएमओ डॉ. संजय अग्रवाल को संयुक्त जिला चिकित्सालय शामली का वरिष्ठ परामर्शदाता बनाया गया है।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    राज्‍य ब्‍यूरो, लखनऊ। प्रादेशिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा संवर्ग के संयुक्त निदेशक ग्रेड के 16 अधिकारियों का गुरुवार को तबादला कर दिया गया। इसमें शामली व बहराइच के मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) भी शामिल हैं। शामली के सीएमओ डॉ. संजय अग्रवाल को संयुक्त जिला चिकित्सालय शामली का वरिष्ठ परामर्शदाता बनाया गया है। वहीं बहराइच के सीएमओ डॉ. सतीश कुमार सिंह को जिला संयुक्त चिकित्सालय, महाराजगंज का वरिष्ठ परामर्शदाता बनाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनके अलावा जिला चिकित्सालय सीतापुर के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) डॉ. रमेश कुमार सिंह को जिला संयुक्त चिकित्सालय चंदौली का वरिष्ठ परामर्शदाता, कन्नौज के अपर मुख्य चिकित्साधिकारी (एसीएमओ) डॉ. धीरेन्द्र प्रकाश को इसी जिले के जिला चिकित्सालय का वरिष्ठ परामर्शदाता, जालौन के जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. अवनीश कुमार को इसी चिकित्सालय का वरिष्ठ परामर्शदाता, वाराणसी मंडल के संयुक्त निदेशक डॉ. ओम प्रकाश तिवारी को महाराजा बलवंत सिंह जिला चिकित्सालय भदोही का वरिष्ठ परामर्शदाता, बांदा के जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ . संपूर्णानंद मिश्रा को महोबा के जिला चिकित्सालय का वरिष्ठ परामर्शदाता, 200 शैय्या एमसीएच विंग चिकित्सालय लखीमपुर खीरी। 

    डॉ. कृष्ण पाल सिंह हापुड़ जिला अस्पताल का वरिष्ठ परामर्शदाता, आरएफपीटीसी कानपुर के प्रधानाचार्य डा. दीपक निगम को लोक बंधु राज नारायण अस्पताल लखनऊ का वरिष्ठ परामर्शदाता, कमलापति त्रिपाठी संयुक्त चिकित्सालय चंदौली की सीएमएस डा.उर्मिला सिंह को जिला संयुक्त चिकित्सालय चंदौली का वरिष्ठ परामर्शदाता, कानपुर मंडल के संयुक्त निदेशक डा. गोपाल कुमार माहेश्वरी यूएचएम चिकित्सालय कानपुर का वरिष्ठ परामर्शदाता, प्रयागराज मंडल के संयुक्त निदेशक डा. कृष्ण कुमार वर्मा को मोतीलाल नेहरू चिकित्सालय प्रयागराज का वरिष्ठ परामर्शदाता, कन्नौज के एसीएमओ डा. जागेश्वर प्रसाद को जिला चिकित्सालय कन्नौज का वरिष्ठ परामर्शदाता, रायबरेली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सलोन रायबरेली के अधीक्षक डा. प्रद्युम्न कुमार बैसवार को इसी जिले के जिला अस्पताल में वरिष्ठ परामर्शदाता व हापुड़ के एसीएमओ डा. संजीव कुमार को इसी जिले के जिला अस्पताल का वरिष्ठ परामर्शदाता बनाया गया है।

    उधर बलरामपुर अस्पताल, लखनऊ के निदेशक डा. अविनाश कुमार सिंह सहित पांच चिकित्साधिकारी गुरुवार को रिटायर हो गए।

    यह भी पढ़ें: IAS Transfer: योगी सरकार ने 13 IAS अफसरों के क‍िए ट्रांसफर, रजनीश दुबे बने राजस्व परिषद अध्यक्ष

    यह भी पढ़ें: आईएएस अधिकारी हेमंत, सुधीर व राम नारायण हुए सेवानिवृत्त, मुख्य सचिव ने किया श्रीमद्भगवद्गीता का उल्लेख