Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी में इन शि‍क्षकों व कर्मचार‍ियों को दी जाएगी पुरानी पेंशन की सुव‍िधा, मांगा गया ब्योरा

    By Ashish Kumar TrivediEdited By: Vinay Saxena
    Updated: Wed, 15 Nov 2023 08:17 PM (IST)

    ऐसे शिक्षक व कर्मचारी जिनकी भर्ती का विज्ञापन एक अप्रैल वर्ष 2005 से पहले निकला था उन्हें पुरानी पेंशन की सुविधा दी जाएगी। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर सभी विभागों ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। ऐसे में माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से सभी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक और उप शिक्षा निदेशकों को ब्योरा उपलब्ध कराए जाने के न‍ि‍र्देश द‍िए हैं।

    Hero Image
    पुरानी पेंशन के ल‍िए मांगा गया शि‍क्षकों का ब्‍योरा।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। ऐसे शिक्षक व कर्मचारी जिनकी भर्ती का विज्ञापन एक अप्रैल वर्ष 2005 से पहले निकला था, उन्हें पुरानी पेंशन की सुविधा दी जाएगी। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर सभी विभागों ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। ऐसे में माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से सभी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक और उप शिक्षा निदेशकों को यह निर्देश दिए गए हैं कि वह जल्द सरकारी माध्यमिक स्कूलों में कार्यरत ऐसे शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का ब्योरा उपलब्ध कराएं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माध्यमिक शिक्षा निदेशक डा. महेन्द्र देव की ओर से आदेश जारी किए गए हैं कि 16 नवंबर तक इसका ब्योरा हर हाल में उपलब्ध कराएं। ऐसे शिक्षक व कर्मचारी जिनकी नियुक्ति एक अप्रैल वर्ष 2005 के बाद हुई हो लेकिन उनकी भर्ती का विज्ञापन इससे पहले जारी हो गया हो तो वह इसके पात्र होंगे।

    यह भी पढ़ें: यूपी के 1.75 करोड़ किसानों के खाते में भेजी गई 3849 करोड़ की सम्मान निधि, PM मोदी ने जारी की 15वीं किस्त

    ऐसे शिक्षक व कर्मचारियों का नाम, उनकी संस्था का नाम, विज्ञापन की तारीख, कार्यभार ग्रहण करने की तारीख और प्रथम वेतन भुगतान की तिथि इत्यादि की जानकारी उपलब्ध कराएं।

    यह भी पढ़ें: GIDA के स्थापना दिवस कार्यक्रम को भव्य बनाने की तैयारी, बाहर से आने वाले उद्यमियों के साथ निवेश पर चर्चा करेंगे CM योगी

    दरअसल, एक अप्रैल 2005 के बाद पुरानी पेंशन की सुविधा खत्म करके नई पेंशन की व्यवस्था लागू कर दी गई थी। कर्मचारी व शिक्षक इसे लेकर लगातार विरोध भी कर रहे हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner