Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    GIDA के स्थापना दिवस कार्यक्रम को भव्य बनाने की तैयारी, बाहर से आने वाले उद्यमियों के साथ निवेश पर चर्चा करेंगे CM योगी

    By Jagran NewsEdited By: Pragati Chand
    Updated: Wed, 15 Nov 2023 08:03 AM (IST)

    गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) के स्थापना दिवस के अवसर पर 30 नवंबर को आयोजित होने वाले कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ बाहर से आने वाले उद्यमियों के साथ बैठक कर गोरखपुर सहित पूरे उत्तर प्रदेश में उन्हें निवेश की संभावनाओं से अवगत कराएंगे। बातचीत के दौरान फायर एनओसी से जुड़ा मामला भी उद्यमियों की ओर से उठाया गया।

    Hero Image
    यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ। - जागरण

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) के स्थापना दिवस 30 नवंबर के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम को भव्य बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बाहर से आने वाले उद्यमियों के साथ बैठक कर गोरखपुर सहित पूरे उत्तर प्रदेश में उन्हें निवेश की संभावनाओं से अवगत कराएंगे। दीपावली के अवसर पर गोरखपुर आए मुख्यमंत्री ने यह बातें गोरखनाथ मंदिर में उनसे मिलने पहुंचे चैंबर आफ इंडस्ट्रीज के पदाधिकारियों से कहीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे उद्यमियों ने बताया कि मुलाकात के दौरान गीडा दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम को भव्य बनाने पर चर्चा हुई। इस कार्यक्रम में प्रदेश के बाहर से बड़े उद्यमियों को भी निमंत्रित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने उद्यमियों को बताया कि इस कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए लखनऊ के अधिकारियों को भी जिम्मेदारी दी जा रही है। बातचीत के दौरान फायर एनओसी से जुड़ा मामला भी उद्यमियों की ओर से उठाया गया।

    यह भी पढ़ें, Subrata Roy Story: सपनों के सौदागार थे सुब्रत रॉय, पहले एक रुपये की बचत कराई फिर 100 में 20 रुपये का प्लान समझाया

    मुख्यमंत्री ने उन्हें बताया कि एक पेज पर फायर सुरक्षा के मानकों को लेकर उद्यमी की ओर से प्रमाण पत्र देने पर एनओसी जारी कर दी जाएगी। मुख्यमंत्री से मिलने वालों में चैंबर के अध्यक्ष आरएन सिंह, उपाध्यक्ष प्रवीण मोदी, पूर्व अध्यक्ष एसके अग्रवाल, विष्णु अजीतसरिया, अध्यक्ष आरएन सिंह, उपाध्यक्ष प्रवीण मोदी, व्यापारी पुष्पदंत जैन आदि शामिल रहे।

    यह भी पढ़ें, Subrata Roy: एक कुर्सी व मेज के साथ सुब्रत राय ने रखी थी सहारा इंडिया की नींव, सपने बेचने में महारथी की यादगार कहानी

    बच्चों ने योगी को दिया गुलाब, लिया आशीर्वाद

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। बाल दिवस के अवसर पर मंगलवार की सुबह ताइक्वांडो सीखने वाले बच्चे गोरखनाथ मंदिर पहुंचे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर उन्हें गुलाब का फूल भेंट किया और बदले में उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।

    बच्चों से मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने सभी बच्चों से ताइक्वांडो प्रशिक्षण और पढ़ाई को लेकर बातचीत की और उसकी प्रगति पूछी। दोनों ही क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया। मुख्यमंत्री ने बच्चों के साथ फोटो भी खिंचवाई।

    मुख्यमंत्री ने इंटरनेट मीडिया के जरिये भी बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं दीं। अपने शुभकामना संदेश में उन्होंने लिखा कि ‘राष्ट्र की आशा, आकांक्षा और उन्नति के आधार, सभी प्रिय बच्चों को बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। साथ ही यह भी जानकारी दी कि सरकार बच्चों को संस्कारित शिक्षा, सुरक्षा और उत्तम स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ ही उनके समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है।