Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के 1.75 करोड़ किसानों के खाते में भेजी गई 3849 करोड़ की सम्मान निधि, PM मोदी ने जारी की 15वीं किस्त

    By Jagran NewsEdited By: Vinay Saxena
    Updated: Wed, 15 Nov 2023 07:19 PM (IST)

    UP News भारत सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि की 15 वीं किस्त पाने के लिए लाभार्थियों के भूलेख अंकन बैंक खाते की आधार सीडिंग व ई-केवाईसी को अनिवार्य किया है। प्रदेश में 2.26 करोड़ किसानों के भूलेख अंकन 2.04 करोड़ किसानों के बैंक खाते की आधार सीडिंग व 1.77 करोड़ कृषकों का ई-केवाईसी पूर्ण किया जा चुका है।

    Hero Image
    यूपी के 1.75 करोड़ किसानों के खाते में भेजी गई 3849 करोड़ की सम्मान निधि।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को झारखंड के खूंटी जिले से देशभर के आठ करोड़ से अधिक किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 15 किस्त के रूप में 18 हजार करोड़ रुपये की राशि जारी की। इस क्रम में उत्तर प्रदेश के 1.75 करोड़ से अधिक (175.28 लाख) किसानों के खाते में पीएम किसान निधि की 3,849 करोड़ रुपये की राशि हस्तांतरित की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदेश के 1.80 करोड़ से अधिक किसानों के भूलेख अंकन, बैंक खाते की आधार सीडिंग एवं ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है, शेष किसानों के लिए 30 नवंबर तक 15वीं किस्त जारी की जाएगी। कृषि विभाग ने ऐसे किसान जिन्हें भूलेख अंकन, बैंक खाते की आधार सीडिंग व ई-केवाईसी पूर्ण न होने के कारण 15वीं किस्त प्राप्त नहीं हुई है, उन्हें विकासखंड, तहसील व जिला स्तर पर आयोजित किसान हेल्प डेस्क कैंप में जाकर औपचारिकताएं पूर्ण करने का सुझाव दिया है।

    यह भी पढ़ें: GIDA के स्थापना दिवस कार्यक्रम को भव्य बनाने की तैयारी, बाहर से आने वाले उद्यमियों के साथ निवेश पर चर्चा करेंगे CM योगी

    बता दें कि भारत सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि की 15 वीं किस्त पाने के लिए लाभार्थियों के भूलेख अंकन, बैंक खाते की आधार सीडिंग व ई-केवाईसी को अनिवार्य किया है। प्रदेश में 2.26 करोड़ किसानों के भूलेख अंकन, 2.04 करोड़ किसानों के बैंक खाते की आधार सीडिंग व 1.77 करोड़ कृषकों का ई-केवाईसी पूर्ण किया जा चुका है।

    यह भी पढ़ें: PM Kisan Samman Nidhi में फर्जीवाड़ा करने वालों की अब खैर नहीं, पूरा पैसा वसूल करेगा विभाग; घरों पर इश्तेहार चिपकाने का काम शुरू

    पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को आर्थिक सहायता के रूप में प्रत्येक चार माह पर दो हजार रुपये की दर से, वर्ष में कुल छह हजार रुपये की राशि बैंक खाते में सीधे स्थानांतरित की जाती है। यह योजना दिसंबर 2018 में प्रारंभ की गई थी। उत्तर प्रदेश में योजना के आरंभ से अब तक 2,62,21,153 किसान इस योजना से कम से कम एक बार लाभान्वित हो चुके हैं। योजना के तहत प्रदेश में किसानों के खाते में अब तक 59,149.69 करोड़ रुपये की राशि भेजी गई है।