Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Kisan Samman Nidhi में फर्जीवाड़ा करने वालों की अब खैर नहीं, पूरा पैसा वसूल करेगा विभाग; घरों पर इश्तेहार चिपकाने का काम शुरू

    By Mrityunjay BhardwajEdited By: Mukul Kumar
    Updated: Wed, 15 Nov 2023 03:40 PM (IST)

    पीएम किसान सम्मान निधि में फर्जीवाड़ा करने वालों से अब वसूली की जाएगी। विभाग की ओर से वसूली के लिए नोटिस जारी करते हुए घरों पर इश्तेहार चिपकाने का काम शुरू हो गया है। बताया जा रहा है कि मधुबनी के सर्वाधिक 8318 किसानों से 13 करोड़ नौ लाख 78 हजार रुपये की वसूली की जाएगी। वहीं समस्तीपुर में 6474 लाभुकों से वसूली की जाएगी।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, दरभंगा। फर्जी तरीके से प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना का लाभ उठाने वालों को अब खैर नहीं। सरकार और कृषि विभाग ने ऐसे किसानों की पहचान की है। इन सभी को विभाग की ओर से वसूली के लिए नोटिस जारी करते हुए उनके घरों पर इश्तेहार चिपकाने का काम शुरू हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोटिस के बाद भी राशि वापस नहीं करने वालों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी होगी। ये ऐसे लोग हैं, जो आयकर रिटर्न दाखिल करते हैं। इनकी सूची करीब दो वर्ष पूर्व ही कृषि विभाग को मिली थी।

    इसके बाद से अनुमंडल कृषि पदाधिकारी , कृषि समन्वयक और किसान सलाहकारों के जरिये योजना में ई-केवाईसी, भौतिक सत्यापन का कार्य शुरू किया जा चुका है।

    दरअसल प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत प्रमंडल के तीनों जिलों में कुल सात लाख 60 हजार 768 किसान हैं। इनमें से 20,105 किसानों से 30 करोड़ 40 लाख 32 हजार रुपये की वसूली की जानी है। इनमें से सबसे अधिक वसूली मधुबनी में की जानी है।

    वहां तीन लाख 18 हजार 825 लोग पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे हैं। इसमें से 8,318 किसानों से 13 करोड़ नौ लाख 78 हजार रुपये की वसूली की जाएगी।

    इसी तरह दरभंगा में दो लाख चार हजार 957 लाभुकों में से 5,313 किसानों से आठ करोड़ 35 लाख 28 हजार रुपये की वसूली की जाएगी। समस्तीपुर में दो लाख 36 हजार 986 लाभुकों में से 6,474 लाभुकों से आठ करोड़ 95 लाख 26 हजार रुपये की वसूली की जाएगी।

    क्या है पूरा मामला

    हुआ यूं कि इस योजना के तहत लाभ देने की घोषणा के बाद से जिन किसानों का कृषि पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन था, लगभग उन सभी किसानों ने आवेदन कर दिया। जिसमें आयकर रिटर्न दाखिल करने वालों के साथ पति- पत्नी भी शामिल हैं। इन सभी किसानों को योजना के तहत राशि समय-समय पर भेजी जाने लगी।

    अब पति- पत्नी में से एक को ही लाभ मिलेगा। इसी तरह जिन लाभुकों के नाम से जमाबंदी नहीं है, उन्हें भी लाभ नहीं मिलेगा। एक परिवार से एक ही लाभुक को योजना का लाभ दिया जाएगा।

    बाकी लाभुकों को ई-केवाईसी और भौतिक सत्यापन के बाद योजना से वंचित कर दिया जाएगा। इसी कारण से इन सभी लाभार्थी से राशि की वसूली की जा रही है।

    पैसा वापस नहीं करने पर प्राथमिकी

    दरभंगा प्रमंडल में संयुक्त निदेशक शष्य राम प्रकाश सहनी ने कहा कि प्रमंडल के तीनों जिले के डीएओ, एसएओ और नोडल पदाधिकारी से पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभुकों का ई-केवाईसी व भौतिक सत्यापन कराया जा रहा है।

    उन्होंने कहा कि 20,105 लाभुकों से राशि की वसूली की जाएगी। कई लोग गलत तरीके से योजना का लाभ उठा चुके हैं। उनको नोटिस जा रहा है। जिन लाभुकों द्वारा नोटिस का तामिला नहीं किया जाता है, उनके घर की दीवारों पर इश्तेहार चिपकाया जाएगा।

    उसके बाद भी अगर लाभुक राशि वापस नहीं करते हैं तो उनके विरुद्ध संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ें- मंत्री जी का बेटा है... करोड़ों रुपये लेता है', JDU का मोदी सरकार पर निशाना; शेयर किया नरेंद्र तोमर के बेटे का VIDEO

    यह भी पढ़ें- पाकिस्तानी फंडिंग के बाद अब साइबर फ्रॉड को लेकर चर्चा में पश्चिम चंपारण, कई बैंक खातों को किया गया लॉक; आधा दर्जन गए जेल