'मंत्री जी का बेटा है... करोड़ों रुपये लेता है', JDU का मोदी सरकार पर निशाना; शेयर किया नरेंद्र तोमर के बेटे का VIDEO
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर के बेटे के कथित वायरल वीडियो पर सिसायत गरमाई हुई है। अब जनता दल यूनाइटेड ने वीडियो को शेयर किया है और मोदी सरकार पर निशाना साधा है। जेडीयू ने एक्स पर लिखा केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे देवेंद्र तोमर का करोड़ों की हेराफेरी वाला वीडियो इन दिनों बाजार में हर जगह उपलब्ध है।

डिजिटल डेस्क, पटना। Narendra Tomar Son Viral Video केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर के बेटे देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर के करोड़ों रुपये लेनदेन की बातचीत का कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बुधवार को जनता दल यूनाइटेड ने अपने एक्स अकाउंट पर वीडियो को शेयर किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री पर निशाना साधा।
जेडीयू ने वीडियो शेयर कर लिखा, मंत्री जी का बेटा है... करोड़ों रुपये लेता है। मोदी राज में भ्रष्टाचार का नमूना देखिए... केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे देवेंद्र तोमर का करोड़ों की हेराफेरी वाला वीडियो इन दिनों बाजार में हर जगह उपलब्ध है।"
एक्स पर जेडीयू ने आगे लिखा, "अब देश की जनता पूछ रही है कि ED, CBI, IT वाले कहां हैं?"
मंत्रीजी का बेटा है... करोड़ों रुपये लेता है।
मोदी राज में भ्रष्टाचार का नमूना देखिए...
केन्द्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे देवेंद्र तोमर का करोड़ों की हेराफेरी वाला वीडियो इन दिनों बाजार में हर जगह उपलब्ध है।
अब देश की जनता पूछ रही है कि ED, CBI, IT वाले कहां हैं?… pic.twitter.com/0s3HTDNpmE
— Janata Dal (United) (@Jduonline) November 14, 2023
वीडियो पर गरमाई सियासत
गौरतलब है कि देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर का करोड़ों रुपये के लेनदेन के तीन वीडियो कथित तौर पर इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसको लेकर विपक्ष भाजपा पर लगातार निशाना साध रही है।
पूर्व CM कमलनाथ ने साधा निशाना
बीते दिनों मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी इस मामले में जांच की मांग की और भारतीय जनता पार्टी पर कटाक्ष किया। कमल नाथ ने कहा कि क्या पार्टी देश के हितों से ज्यादा अपने हितों को प्राथमिकता देती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।