Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मंत्री जी का बेटा है... करोड़ों रुपये लेता है', JDU का मोदी सरकार पर निशाना; शेयर किया नरेंद्र तोमर के बेटे का VIDEO

    By Jagran NewsEdited By: Rajat Mourya
    Updated: Wed, 15 Nov 2023 03:30 PM (IST)

    केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर के बेटे के कथित वायरल वीडियो पर सिसायत गरमाई हुई है। अब जनता दल यूनाइटेड ने वीडियो को शेयर किया है और मोदी सरकार पर निशाना साधा है। जेडीयू ने एक्स पर लिखा केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे देवेंद्र तोमर का करोड़ों की हेराफेरी वाला वीडियो इन दिनों बाजार में हर जगह उपलब्ध है।

    Hero Image
    'मंत्री जी का बेटा है... करोड़ों रुपये लेता है', JDU का मोदी सरकार पर निशाना

    डिजिटल डेस्क, पटना। Narendra Tomar Son Viral Video केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर के बेटे देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर के करोड़ों रुपये लेनदेन की बातचीत का कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बुधवार को जनता दल यूनाइटेड ने अपने एक्स अकाउंट पर वीडियो को शेयर किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री पर निशाना साधा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेडीयू ने वीडियो शेयर कर लिखा, मंत्री जी का बेटा है... करोड़ों रुपये लेता है। मोदी राज में भ्रष्टाचार का नमूना देखिए... केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे देवेंद्र तोमर का करोड़ों की हेराफेरी वाला वीडियो इन दिनों बाजार में हर जगह उपलब्ध है।"

    एक्स पर जेडीयू ने आगे लिखा, "अब देश की जनता पूछ रही है कि ED, CBI, IT वाले कहां हैं?"

    वीडियो पर गरमाई सियासत

    गौरतलब है कि देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर का करोड़ों रुपये के लेनदेन के तीन वीडियो कथित तौर पर इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसको लेकर विपक्ष भाजपा पर लगातार निशाना साध रही है।

    पूर्व CM कमलनाथ ने साधा निशाना

    बीते दिनों मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी इस मामले में जांच की मांग की और भारतीय जनता पार्टी पर कटाक्ष किया। कमल नाथ ने कहा कि क्या पार्टी देश के हितों से ज्यादा अपने हितों को प्राथमिकता देती है।

    ये भी पढ़ें- Prashant Kishor Video: '...तो सारे मुसलमान लालटेन को वोट देंगे', प्रशांत किशोर ने कह दी बड़ी बात; तेजस्वी का भी किया जिक्र

    ये भी पढ़ें- Chirag Paswan ने खोल दिया राज... 2020 में Nitish Kumar की वजह से छोड़ा था NDA का साथ; बोले- ऐसा बर्ताव सह नहीं पाया