Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: पाकिस्तानी फंडिंग के बाद अब साइबर फ्रॉड को लेकर चर्चा में पश्चिम चंपारण, कई बैंक खातों को किया गया लॉक; आधा दर्जन गए जेल

    By Sunil TiwariEdited By: Mukul Kumar
    Updated: Wed, 15 Nov 2023 02:35 PM (IST)

    पाकिस्तान से फंडिंग के बाद अब साइबर क्राइम को लेकर पश्चिम चंपारण के मझौलिया की चर्चा तेज हो गई है। जौकटिया में दो वर्षों में 46 लोगों पर साइबर फ्रॉड के केस हो चुके हैं। वहीं अब तक केवल आधा दर्जन लोगों की गिरफ्तारी हो पाई है। स्टेट बैंक में दो दर्जन से अधिक खातों को साइबरफ्रॉड के मामले में होल्ड पर रखा गया है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, बेतिया। पश्चिम चंपारण के शिकारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रुपवलिया गांव निवासी इजहारुल हुसैन के पाकिस्तान कनेक्शन और फंडिंग का मामला सामने आने के बाद जिला फिर चर्चा में है। साइबर फ्रॉड को लेकर मझौलिया प्रखंड के जौकटिया की चर्चा होने लगी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां के कई लोग साइबर फ्रॉड में लिप्त पाए गए हैं, जिनकी पुलिस को तलाश है। बीते दो वर्षों में साइबर फ्रॉड में गांव के 46 लोगों पर प्राथमिकी हो चुकी है। इनमें आधा दर्जन ही गिरफ्तार किए गए हैं, अन्य फरार हैं। छह माह पहले यहां का शहरयाज साइबर फ्रॉड में जेल जा चुका है। रिहा होने के बाद कोई जानकारी नहीं है।

    दो दर्जन से अधिक खातों को किया जा चुका लॉक

    साइबर फ्रॉड, हवाला और टेरर फंडिंग में दो दर्जन से अधिक खातों को लॉक किया जा चुका है। मई, 2019 में मझौलिया थाने की पुलिस ने साइबर फ्रॉड के एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया था।

    अलग-अलग बैंक के 26 डेबिट कार्ड, 10 मोबाइल सेट और 1.25 लाख कैश के साथ पांच लोगों को पकड़ा था। गिरोह के मास्टरमाइंड जौकटिया गांव निवासी शाहिर उर्फ साहिरा से पूछताछ हुई तो एक माह के अंदर 1.23 करोड़ रुपये के हवाला कारोबार का पता चला।

    2022 में हुई थी बड़ी कार्रवाई

    साइबर फ्रॉड के तहत बैंक उपभोक्ताओं से ठगी के आरोप में पांच को न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। एक दूसरी बड़ी कार्रवाई 29 मई, 2022 में हुई थी। अमवा मझार में स्कॉर्पियो से जा रहे चार साइबर बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने छापेमारी की थी। दो गिरफ्तार किए गए और दो फरार हो गए थे।

    लैपटॉप, 20 डेबिट कार्ड और सात मोबाइल जब्त किए गए थे। इनपुट मिलने के बाद की जाती छापेमारी मझौलिया थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक अभय कुमार का कहना है कि जौकटिया गांव साइबर ठगी को लेकर चर्चित है। इन मामलों में पूर्व से दर्ज प्राथमिकी के अभियुक्त फरार हैं।

    इनपुट मिलने के बाद उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जाती है। उधर, स्टेट बैंक मझौलिया के शाखा प्रबंधक मैनेजर प्रसाद ने बताया कि बैंक के पोषक क्षेत्र जौकटिया गांव के दो दर्जन से अधिक खातों को साइबर फ्रॉड के मामले में होल्ड किया गया है। बीते नौ नवंबर को यूपी पुलिस कई खातों की जांच के लिए आई थी।

    यह भी पढ़ें- बिहार में नहीं रुक रही ट्रेनों पर पत्थरबाजी, अब नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस पर पथराव; कई यात्री चोटिल

    यह भी पढ़ें- दिवाली के बाद बिहार की हवा में घुला जहर, AQI पहुंचा 400 के पार; बेगूसराय फिर बना सबसे प्रदूषित शहर