Lucknow News : लखनऊ में बारिश के बाद उफना रहे खुला नाला में गिरा बच्चा, लोगों ने बचाया; बह गया स्कूल बैग
Mishap in Lucknow After Rain स्कूल से लौट रहा बच्चा कुंडरी रकाबगंज वार्ड के तिलक नगर में खुले नाले में गिर गया। वह साइकिल और बैग सहित नाले में गिर गया। सड़क के किनारे खड़े लोगों ने बच्चे को नाले के बाहर खींच लिया। बच्चा तो साइकिल के साथ बाहर आ गया लेकिन बैग उफना रहे नाले में बह गया।

जागरण संवाददाता, लखनऊ : राजधानी लखनऊ में बरसात के बाद उफनाए नाले में गिरकर एक युवक की मौत के बाद भी जिम्मदारों ने कोई सबक नहीं लिया, अब भी कई जगह पर नाले खुले ही हैं।
शनिवार को यहां पर करीब आधा घंटा तेज बारिश हुई और सड़कों पर पानी भरने के बाद नाले भी उफना गए। इसी दौरान रकाबगंज वार्ड में एक बच्चा स्कूल से लौटते समय साइकिल सहित नाले में गिर गया। उसे तो लोगों ने बचा लिया, लेकिन साइकिल और बैग बह गया।
साइकिल और बैग सहित नाले में गिर गया
बरसात थमने के बाद स्कूल से लौट रहा बच्चा कुंडरी रकाबगंज वार्ड के तिलक नगर में खुले नाले में गिर गया। वह साइकिल और बैग सहित नाले में गिर गया। सड़क के किनारे खड़े लोगों ने बच्चे को नाले के बाहर खींच लिया। बच्चा तो साइकिल के साथ बाहर आ गया, लेकिन बैग उफना रहे नाले में बह गया।
स्मार्ट सिटी लखनऊ में आधे घंटे की बारिश में वीआईपी क्षेत्र विभूति खंड में सड़क पानी से लबालब थी। डॉक्टर राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के सामने से शुरु जलभराव इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान तक था।
लखनऊ में 12 जुलाई को खुले नाले में डूबने से 45 वर्षीय सुरेश की मौत प्रकरण में जूनियर इंजीनियर रमन कुमार सिंह निलंबित करने के साथ ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा कराया गया था। सफाई ठेकेदार अंकित कुमार के विरुद्ध केस दर्ज कराया गया और उनकी फर्म अनिका इंटरप्राइजेज के ब्लैकलिस्ट किया गया।
यह भी पढ़ें- लखनऊ में नाले में डूबने से युवक की मौत प्रकरण में एक्शन, जूनियर इंजीनियर निलंबित और ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा
प्रमुख सचिव, नगर विकास ने मल्लाही टोला प्रथम वार्ड में खुले नाले में गिरने से युवक की मौत के प्रकरण में नगर आयुक्त गौरव कुमार को कार्रवाई का निर्देश दिया था।
यह भी पढ़ें- Lucknow News : खुले नाले में गिरकर मृत युवक के परिवार को नौ लाख रुपये की आर्थिक सहायता, एई को कारण बताओ नोटिस
मल्लाही टोला प्रथम वार्ड में मंजू टंडन ढाल के पास शनिवार को बरसात के बाद उफना रहे खुले नाले में गिरकर 45 वर्षीय सुरेश की मृत्यु हो गई थी। सुरेश के परिवार के लोगों साथ रिश्तदार और पड़ोसी काफी आक्राशित थे। सुरेश का शव रविवार को नाले में ही घटनास्थल से करीब एक किलोमीटर दूर मिला था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।