Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लखनऊ में नाले में डूबने से युवक की मौत प्रकरण में एक्शन, जूनियर इंजीनियर निलंबित और ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा

    Updated: Sun, 13 Jul 2025 03:42 PM (IST)

    Action of Nagar Nigam in matter of man drowned in Drain घटना के बाद ही एक्शन में आए नगर आयुक्त ने जांच करा ली। सफाई ठेकेदार अंकित कुमार के विरुद्ध केस दर्ज कराया गया और उनकी फर्म अनिका इंटरप्राइजेज के ब्लैकलिस्ट किया गया। अवर अभियंता रमन कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

    Hero Image
    नाले में डूबने से युवक की मौत प्रकरण में एक्शन

    जागरण संवाददाता, लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ठाकुरगंज में खुले नाले गिरकर युवक की मौत के प्रकरण में नाराज होने के बाद लखनऊ नगर निगम प्रशासन हरकत में आ गया। मुख्यमंत्री ने प्रमुख सचिव, नगर विकास को इस घटना पर जवाबदेही तय करने के साथ ही जिम्मेदारों पर कार्रवाई के आदेश दिए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रमुख सचिव, नगर विकास ने मल्लाही टोला प्रथम वार्ड में खुले नाले में गिरने से युवक की मौत के प्रकरण में नगर आयुक्त गौरव कुमार को कार्रवाई का निर्देश दिया था। मल्लाही टोला प्रथम वार्ड में मंजू टंडन ढाल के पास शनिवार को बरसात के बाद उफना रहे खुले नाले में गिरकर 45 वर्षीय सुरेश की मृत्यु हो गई थी। सुरेश के परिवार के लोगों साथ रिश्तदार और पड़ोसी काफी आक्राशित थे। सुरेश का शव रविवार को नाले में ही घटनास्थल से करीब एक किलोमीटर दूर मिला।

    इस घटना के बाद ही एक्शन में आए नगर आयुक्त ने जांच करा ली। जांच में प्रथम दृष्टया यह स्पष्ट हुआ कि नाले की समुचित कवरिंग न होने के लिए सफाई ठेकेदार अंकित कुमार की लापरवाही है। क्षेत्रीय अभियंता की रिपोर्ट में लापरवाही सामने आने पर अंकित कुमार के विरुद्ध केस दर्ज कराया गया और उनकी फर्म अनिका इंटरप्राइजेज के ब्लैकलिस्ट किया गया। इसके साथ ही निदेशक, स्थानीय निकाय ने नगर आयुक्त की संस्तुति पर अवर अभियंता रमन कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया और उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही संस्थित कर दी गई है।

    सुरेश की नाले में गिरने की जानकारी मिलते ही नगर आयुक्त गौरव कुमार स्वयं तत्काल मौके पर पहुंचे। उनके साथ अपर नगर आयुक्त, मुख्य अभियंता एवं उनकी टीम, सुएज की टीम सहित नगर निगम के संबंधित अधिकारी भी थे। मौके पर एसडीआरएफ की टीम के सहयोग से सर्च ऑपरेशन शुरू किया और कई घंटों की खोजबीन के बाद रविवार को शव बरामद किया गया।

    नगर आयुक्त गौरव कुमार ने घटना का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए पूरे नगर निगम को सख्त निर्देश जारी किए। उन्होंने सभी अपर नगर आयुक्तों, मुख्य अभियंता, जोनल अधिकारियों, जोनल सेनेटरी अधिकारियों, सफाई एवं खाद्य निरीक्षकों समेत नगर निगम के समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया कि पूरे शहर में विशेष अभियान चलाया जाए। इस अभियान के अंतर्गत जिन नालों और मैनहोल की सफाई की गई है, लेकिन अब तक उन्हें कवर नहीं किया गया है, उन्हें तत्काल प्रभाव से कवर करने का आदेश दिया। इसके साथ ही क्षतिग्रस्त हो चुके नालों के कवर को तत्काल सही कराने का आदेश दिया। नगर निगम 24 घंटे नियंत्रण कक्ष (कंट्रोल रूम) से पूरे शहर की निगरानी करा रही है, ताकि इस तरह की किसी भी अन्य संभावित दुर्घटना को रोका जा सके।

    महापौर सुषमा खर्कवाल ने भी इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए स्पष्ट किया कि नगर निगम लापरवाही को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि नागरिकों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। नगर निगम ने नागरिकों से अपील की है कि वे यदि कहीं खुले नाले या मैनहोल देखें तो तुरंत निगम को टोल फ्री नंबर 1533 पर सूचित करें, ताकि समय रहते उचित कार्रवाई की जा सके।