Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lucknow News : खुले नाले में गिरकर मृत युवक के परिवार को नौ लाख रुपये की आर्थिक सहायता, एई को कारण बताओ नोटिस

    Updated: Sun, 13 Jul 2025 06:59 PM (IST)

    Negligence of Lucknow Municipal Corporation जूनियर इंजीनियर (जेई) को तत्काल निलंबित सहायक अभियंता (एई) को कारण बताओ नोटिस जारी करने और पीड़ित परिवार को नौ लाख की आर्थिक सहायता मुख्यमंत्री राहत कोष से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि जनता की सुरक्षा से जुड़ी किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

    Hero Image
    लखनऊ नगर निगम प्रशासन हरकत में आ गया

    जागरण संवाददाता, लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ठाकुरगंज में खुले नाले गिरकर युवक की मौत के प्रकरण में नाराज होने के बाद लखनऊ नगर निगम प्रशासन हरकत में आ गया। मुख्यमंत्री ने प्रमुख सचिव, नगर विकास को इस घटना पर जवाबदेही तय करने के साथ ही जिम्मेदारों पर कार्रवाई के आदेश दिए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के ठाकुरगंज क्षेत्र में शनिवार को नाले में गिरने से एक युवक की दर्दनाक मृत्यु की घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मामले का संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए जूनियर इंजीनियर (जेई) को तत्काल निलंबित, सहायक अभियंता (एई) को कारण बताओ नोटिस जारी करने और पीड़ित परिवार को नौ लाख की आर्थिक सहायता मुख्यमंत्री राहत कोष से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि जनता की सुरक्षा से जुड़ी किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

    लापरवाही के लिए दंड सुनिश्चित हो

    मुख्यमंत्री ने नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव को पूरे मामले की जवाबदेही सुनिश्चित करने और संबंधित अधिकारियों एवं एजेंसियों की भूमिका की गहराई से जांच करने का निर्देश दिया है। साथ ही उन्होंने संबंधित निर्माण एजेंसी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने का आदेश भी दिया है ताकि लापरवाही के लिए दंडित करना सुनिश्चित हो सके।

    प्रशासनिक प्रणाली की गंभीर चूक

    उन्होंने यह भी कहा कि यह सिर्फ एक हादसा नहीं, बल्कि प्रशासनिक प्रणाली की गंभीर चूक है, जिसे तत्काल सुधारा जाना आवश्यक है। प्रदेश सरकार ऐसी घटनाओं को अत्यंत गंभीरता से ले रही है और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण पुनरावृत्तियां भविष्य में न हों।

    लापरवाही को नज़रअंदाज़ नहीं किया जाएगा

    मुख्यमंत्री ने लखनऊ प्रशासन को निर्देशित किया है कि पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता त्वरित रूप से उपलब्ध कराई जाए और इस प्रकार की लापरवाहियों पर प्रभावी, पारदर्शी और समयबद्ध कार्रवाई हो। उन्होंने दोहराया कि उत्तर प्रदेश सरकार नागरिकों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता मानती है, और इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही को नज़रअंदाज़ नहीं किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- Lucknow News : खुले नाले में गिरकर मृत युवक के परिवार को नौ लाख रुपये की आर्थिक सहायता, एई को कारण बताओ नोटिस

    यह भी पढ़ें- लखनऊ में नाले में डूबने से युवक की मौत प्रकरण में एक्शन, जूनियर इंजीनियर निलंबित और ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा

    comedy show banner
    comedy show banner