SSC CGL 2024: यूपी-बिहार में 8.81 लाख अभ्यर्थी देंगे सीजीएल भर्ती परीक्षा, तीन पालियों में होगा एग्जाम
एसएससी सीजीएल टियर-1 परीक्षा उत्तर प्रदेश और बिहार के 18 जिलों में नौ से 26 सितंबर के बीच आयोजित की जाने वाली है। परीक्षा तीन पालियों में होगी। पहली पाली सुबह नौ से 10 बजे दूसरी पाली दोपहर 12.30 से 1.30 तक और तीसरी पाली शाम चार से पांच बजे है। सर्वाधिक 17 परीक्षा केंद्र और 172350 परीक्षार्थी पटना में हैं।

राज्य ब्यूरो, प्रयागराज। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की संयुक्त स्नातक स्तरीय (सीजीएल) टियर-1 परीक्षा उत्तर प्रदेश और बिहार के 18 जिलों में नौ से 26 सितंबर के बीच आयोजित होगी। एसएससी ने कंप्यूटर आधारित इस परीक्षा के लिए दोनों प्रदेशों में कुल 89 केंद्र बनाए हैं। इनमें 8,81,582 अभ्यर्थी शामिल होंगे।
इसके माध्यम से केंद्र सरकार के मंत्रालयों, विभागों, कार्यालयों में ग्रुप बी और सी श्रेणी की 17,727 संभावित रिक्तियों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया और आवेदन संशोधन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। टियर-1 परीक्षा के लिए बने 89 केंद्रों में 61 उत्तर प्रदेश में हैं। यहां 6,16,306 अभ्यर्थी शामिल होंगे।
तीन पालियों में होगी परीक्षा
बिहार में 28 केंद्र बनाए गए हैं, जहां 2,65,276 अभ्यर्थी परीक्षा के लिए पंजीकृत हैं। परीक्षा तीन पालियों में होगी। पहली पाली सुबह नौ से 10 बजे, दूसरी पाली दोपहर 12.30 से 1.30 तक और तीसरी पाली शाम चार से पांच बजे है। सर्वाधिक 17 परीक्षा केंद्र और 1,72,350 परीक्षार्थी पटना में हैं।
लखनऊ में 11 केंद्रों पर 1,16,028, प्रयागराज में 10 केंद्रों पर 89,496 और कानपुर में 10 केंद्रों 1,19,200 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। वाराणसी के नौ केंद्रों पर 1,00,939, आगरा के सात केंद्रों पर 51,600 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। अलीगढ़ में 7122, आरा में 8100, दरभंगा में 7872 व मुरादाबाद में 5400 अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे।
इनमें एक-एक केंद्र बनाए गए हैं। बरेली में 34692, गोरखपुर में 23040, मुजफ्फरपुर में 23760 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। इनमें तीन-तीन केंद्र बनाए गए हैं। भागलपुर में 22,320, गया में 12240, झांसी में 19469, मेरठ में 33,120 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं, जहां दो-दो केंद्र बनाए गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।