कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय समेत 23 नेताओं पर मुकदमा, ED दफ्तर के बाहर प्रदर्शन का आरोप
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय समेत 23 नेताओं पर लखनऊ के गौतमपल्ली थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। उन पर प्रवर्तन निदेशालय जोनल कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन और बैरिकेडिंग तोड़ने का आरोप है। पुलिस का कहना है कि प्रदर्शन के कारण यातायात बाधित हुआ और कानून-व्यवस्था बिगड़ सकती थी। अजय राय ने आरोपों को बेबुनियाद बताया है और कहा है कि यह विपक्ष को प्रताड़ित करने की कोशिश है।

जागरण संवाददाता, लखनऊ। कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, पूर्व कैबिनेट मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी समेत 23 नेताओं व 150 अन्य के खिलाफ गौतमपल्ली थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमा गुलिस्तां चौकी प्रभारी रमेश चंद्र पांडेय ने दर्ज कराया है।
चौकी प्रभारी का आरोप है कि कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रवर्तन निदेशालय जोनल कार्यालय लखनऊ पर 22 अगस्त को धरना प्रदर्शन किए जाने का आह्वान किया गया था। यातायात बाधित होने के साथ ही कानून-व्यवस्था भी बिगड़ सकती थी। कानून व्यवस्था के मद्देनजर जगह-जगह बैरीकेडिंग लगाकर पुलिस बल लगा दिया गया।
पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की
दोपहर करीब 12 बजे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, पूर्व कैबिनेट मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, पूर्व मंत्री मोहित, प्रदेश अध्यक्ष महिला कांग्रेस ममता चौधरी, जिलाध्यक्ष वेद प्रकाश, दिनेश कुमार सिंह, नावेद नकवी, नितांत सिंह उर्फ नितिन, रुद्रदमन सिंह बब्लू, शहर अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव, डा. शहजाद आलम, ओबीसी विभाग (कांग्रेस) के चैयरमैन मनोज यादव, यूथ काग्रेंस अध्यक्ष अंकित तिवारी, अनस अहमद, शिव पांडेय कोषाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी, प्रवक्ता संजय दीक्षित, संजय सिंह, लल्लन कुमार, बलदेव सिंह लाटी के नेतृत्व में 150 से अधिक लोग उनके साथ थे।
झंडा एवं बैनर लेकर भीड़ के साथ नारेबाजी करते हुए आगे बढ़े। उन्हें रोकने का प्रयास किया गया तो उन्होंने बैरिकेटिंग तोड़ दी। पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की की। माल एवेंयू के पास कैपेचिनो ब्लास्ट से होते हुए लालबत्ती चौराहा पहुंचे। बंदरियाबाग चौराहे पर पहुंचकर उक्त भीड़ अलग-अलग नेताओं के नेतृत्व में दो भागों में बंटी और राजभवन गेट नंबर एक और कुछ लोग गोल्फ चौराहे की तरफ बढ़े।
गोल्फ चौराहे के आसपास संवेदनशील क्षेत्र होने के कारण उन्हें हटाने का प्रयास किया गया, लेकिन वे नहीं माने। इस कारण वहां से गुजरने वाले लोगों को दिक्कतें हुईं। पुलिस उपायुक्त मध्य रवीना त्यागी ने बताया कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष समेत अन्य पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
क्या बोले अजय राय?
उधर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि वाराणसी में गत लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जीत का अंतर कम किया है और शुरुआती चार राउंड में वह मुझसे पीछे थे। उसी की नाराजगी निकाली जा रही है। कार्यकर्ताओं ने न ही कोई सड़क जाम की, न तोड़फोड़ की।
ईडी कार्यालय के घेराव की सूचना पूर्व में ही पुलिस प्रशासन को दे दी थी। विपक्ष को प्रताड़ित और परेशान किए जाने के लिए यह मुकदमा दर्ज किया गया है। जन विरोधी नीतियों के विरुद्ध कांग्रेस का संघर्ष सड़क पर जारी रहेगा। पार्टी गरीबों की कमाई लूटे जाने का हिसाब मांग रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।